24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उदयपुर हत्याकांड पर सियासत तेज, जानिए राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने क्या कहा

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले.

उदयपुर में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या के मामले पर सियासत शुरू हो गई है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस कदर हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले. राहुल गांधी ने यह भी कहा, हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है.


राज्यपाल ने प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जनता से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की. वहीं जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

कांग्रेस भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, कन्हैया कुमार, अख़लाक़ और पहलू खान यह सब नफ़रत के शिकार हुए. कौन है जो देश में कट्टरता का माहौल बना रहा है. कौन है जो समाज में विवाद पैदा कर रहा है. कौन है जो नफ़रत फैला कर राजनैतिक लाभ प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा, सब जानते हैं, वो कौन है. सब देख रहे हैं, वो मौन है. वहीं, इस घटना के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह घटना कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण नीति का ही परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में पीएफआई एवं अन्य आतंकी संगठनों को संरक्षण मिल रहा है.


राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में एक बदमाश पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला करते दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल साहू की धान मंडी क्षेत्र में कपड़े सिलाई की दुकान है. वहां दो व्यक्ति हथियार लेकर आये और उनमें से एक ने धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी. इस घटना के बाद राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

Also Read: उदयपुर मर्डर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिया ये बयान, जयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel