जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बीते गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में चार जवान शहीद हो गये थे. शहीद जवानों में बिहार के नवादा जिले के रहने वाले चंदन भी शामिल हैं. शहीद राइफलमैन चंदन कुमार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की कुटरी पंचायत के नारोमुरार गांव निवासी मौलेश्वर सिंह के पुत्र थे. उनकी शहादत पर पूरे जिले में शोक और गर्व का माहौल है. उनकी शादी पिछले साल मई में हुई थी. चंदन ने पत्नी शिल्पी कुमारी से शहीद होने के चार घंटे पहले 11 बजे फोन पर बातचीत की थी. देश के नाम सर्वोच्च बलिदान देकर चंदन ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले और देश का नाम रोशन किया है.
लेटेस्ट वीडियो
Poonch Terror Attack: आतंकी हमले में बिहार का लाल शहीद, अधूरा रह गया पत्नी से किया यह वादा
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बीते गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में चार जवान शहीद हो गये थे. शहीद जवानों में बिहार के नवादा जिले के रहने वाले चंदन भी शामिल हैं.
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए