25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LOCKDOWN के दौरान ‘प्रभात खबर’ आयोजित कर रहा है ‘हुनरबाज इवेंट, आप भी हो सकते हैं शामिल

LOCKDOWN : प्रभात खबर आपके क्वारेंटाइन के पलों को और खास बनाने का इंतजाम कर रहा है. प्रभात खबर आपके लिए लेकर आया है- एक इंडोर इवेंट, जिसका नाम है ‘हुनरबाज’. आप घरों में रहकर ही इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं.

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर लोगों को 21 दिनों तक घरों में लॉकडाउन होने कि सलाह दी गयी है. पीएम मोदी ने इस महामारी से बचने का बस एक ही उपाय बताया है, वो है लॉकडाउन. इस लॉकडाउन में लोग घर पर रहकर अपने परिवार के साथ समय बीता रहे हैं. कोई टीवी पर फिल्में देख रहा है, तो कोई पत्नी और मां के साथ घर के कामों में हाथ बंटा रहा है. ऐसे में प्रभात खबर आपके क्वारेंटाइन के पलों को और खास बनाने का इंतजाम कर रहा है. प्रभात खबर आपके लिए लेकर आया है- एक इंडोर इवेंट, जिसका नाम है ‘हुनरबाज’. आप घरों में रहकर ही इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं.

इस इवेंट के तहत हम सिंगिग, डांसिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं.

– जो इस इवेंट में शामिल होना चाहते हैं वे वीडियो, ऑडियो और पेंटिंग हमें व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं.

– डांस वीडियो की सीमा केवल मिनट है.

– गायन के लिए कोई अंतरा और मुखड़ा ही गा सकता है. समय दो मिनट होना चाहिए.

– पेंटिंग “पारिवारिक समय” विषय पर होनी चाहिए.

प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 है. शीर्ष 5 पेंटिंग अखबार में प्रकाशित की जाएगी और शीर्ष 5 नृत्य और गीत प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर दिखाये जायेंगे. (दोनों जूनियर और सीनियर वर्ग में)

व्हाट्सएप के माध्यम से आप इन नंबरों पर अपने वीडियो, ऑडियो और पेंटिंग भेज सकते हैं.

रांची : 9304954239

जमशेदपुर :8651803251

देवघर :7004644848

धनबाद : 9031942893

पटना : 9835447208

गया : 8521811000

मुजफ्फरपुर : 9473369881

भागलपुर : 7808435639

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel