22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prajwal Revanna : प्रज्वल रेवन्ना की टेंशन और बढ़ी, दुष्कर्म का मामला दर्ज

Prajwal Revanna : जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते की परेशानी और बढ़ गई है.

Prajwal Revanna : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की परेशानी और बढ़ चुकी है. रेवन्ना के विवादित वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा दायर किया गया है.

किन धाराओं में दर्ज किया गया केस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईपीसी की धारा 376 के तहत प्रज्वल रेवन्ना पर केस दर्ज किया गया है. इसमें धारा 376(2)(एन), 506 (आपराधिक धमकी), 354ए(1)(ii), 354(बी), 354(सी) आईटी एक्ट को जोड़ने का काम किया गया है. इस बीच कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए एमपी-एमएलए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. मामले में उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना को भी आरोपी बनाया गया है.

30041 Pti04 30 2024 000050B 1
Prajwal revanna

क्या है मामला

आपको बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. कर्नाटक की सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है जो मामले पर कार्रवाई कर रही है. 33 साल के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से कथित तौर पर संबंधित कई अश्लील वीडियो क्लिप सामने आने के बाद से विपक्ष लगातार हमलावर है.

Read Also : Prajwal Revanna की जर्मनी यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने कहा- न तो कोई मंजूरी मांगी गई और न दी गई

30041 Pti04 30 2024 000095A
Prajwal revanna photo during a protest by nsui members

लुकआउट नोटिस जारी

प्रज्वल रेवन्ना की बात करें तो वे हासन लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. एच डी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ एक रसोइये की शिकायत के आधार पर उनको नोटिस भेजाने का काम किया गया है. प्रज्वल अभी विदेश में हैं. उन्होंने भारत लौटने के लिए 7 दिन का वक्त मांगा है. वहीं पुलिस की ओर से उनके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel