25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका चाहते हैं प्रशांत किशोर, विशेष सलाहकार समिति बनाने का दिया सुझाव

Congress, Election strategist, Prashant Kishor, Role at the national level : नयी दिल्ली : चुनावी रणनीतिकार अब कांग्रेस के साथ नयी पारी शुरू कर सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी से जुड़े फैसलों में अपनी भूमिका चाहते हैं.

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सफलता दिलाने के बाद चुनावी रणनीतिकार अब देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के साथ नयी पारी शुरू कर सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी से जुड़े फैसलों में अपनी भूमिका चाहते हैं. मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रशांत किशोर को लेकर जल्द फैसला लेने का संकेत दिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में एक विशेष सलाहकार समिति बनाने का सुझाव दिया है. यही समिति राजनीति से जुड़े बड़े फैसले लेगी. चाहे चुनावी गठबंधन का मामला हो या रणनीतिक, सभी राजनीतिक मुद्दों पर फैसला कमेटी ही लेगी.

यह कमेटी चुनावी कैंपेन की रणनीति से लेकर सभी राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा कर अंतिम फैसला लेगी. उसके बाद सर्वोच्च समिति यानी कांग्रेस की कार्य समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा जायेगा. वहां अंतिम रूप से विचार-विमर्श के बाद अंतिम फैसला किया जायेगा.

खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर यानी विशेष सलाहकार समिति में प्रशांति किशोर भूमिका चाहते हैं. इस समिति में प्रशांत किशोर के अलावा कुछ खास लोग ही शामिल होंगे. संभावना जतायी जा रही है कि आनेवाले दिनों में कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर कई बड़े बदलाव किये जा सकते हैं.

संभावना जतायी जा रही है कि पार्टी में नयी समितियां भी गठित की जा सकती हैं. इनमें नयी नियुक्तियां भी होंगी. आनेवाले सप्ताह में स्थितियां और स्पष्ट होने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द ही इस मामले पर फैसला ले सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel