Pre Monsoon Rain Alert: उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत कई और राज्य तप रहे हैं. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी और तापमान में लगातार इजाफा प्री-मानसून एक्टिविटी की ओर इशारा कर रही है. देशभर में मौसमी सिस्टम में बदलाव दिख रहा है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर एक्टिव है. उत्तर पंजाब और राजस्थान के सीमाई इलाकों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है. इन दोनों सिस्टमों के प्रभाव से 9 से 12 अप्रैल के बीच उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी संभावना है.
मौसम में होगा बड़ा बदलाव
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी 9 अप्रैल से पंजाब और हरियाणा के सीमाई इलाकों में मौसम में बदलाव दिखने लगेगा. 10 अप्रैल को यह बदलाव का दायरा बढ़कर पश्चिम और उत्तर राजस्थान तक पहुंच सकता है. 11 अप्रैल को इसका असर अपने चरम पर होगा और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों को एक साथ कवर करेगा. 12 अप्रैल को यह सिस्टम पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से निकल जाएगा लेकिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश में बारिश जारी रहेगी.
इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
11 और 12 अप्रैल को पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, बठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. हरियाणा के अंबाला, हिसार, रोहतक, सिरसा, करनाल समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. यूपी के मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, बुलंदशहर के कई इलाकों में 11 अप्रैल की शाम और रात को ओलावृष्टि की संभावना है.
मानसून से पहले पड़ने लगी है भीषण गर्मी
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कई इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. तेज धूम और झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत कई इलाकों में लू का प्रकोप है. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में तीव्र लू की स्थिति बनी हुई है. हरियाणा के रोहतक, हिसार, सिरसा और नारनौल जैसे स्थानों पर दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में भी पारा 38 से 39 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली में भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी
दिल्ली के लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को इस मौसम की सबसे गर्म रात दर्ज की गई. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. वहीं आईएमडी ने भीषण गर्मी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.