24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुखोई फाइटर जेट में भरी उड़ान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के असम दौरे का आज तीसरा व आखिरी दिन है. इससे पहले, 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अग्रिम मोर्चे के लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को तेजपुर वायुसेना स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. इससे पहले, उन्होंने यहां पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर लिया. बताते चलें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के असम दौरे का आज तीसरा व आखिरी दिन है. इससे पहले, 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अग्रिम मोर्चे के लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी. नवंबर, 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने भी ये कीर्तिमान रचा था. उस दौरान उन्होंने पुणे के लोहगांव एयरफोर्स बेस से सुखोई विमान में उड़ान भरी थी. वहीं, उनसे पहले एपीजे अब्दुल कलाम ने सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 में पूरे तीस मिनट तक उड़ान भरी थी.

सुखोई-30 एमकेआई को 4.5 जनरेशन का लड़ाकू विमान माना जाता है. भारत ने कुल 272 विमान खरीदे थे, जिसमें से कई क्रैश भी हो चुके हैं. यह विमान लीयुल्का एल-31एफपी आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन से लैस है जो उसे 123 किलोन्यूटन की पावर देता है. इस विमान की अधिकतम गति 2120 किलोमीटर प्रतिघंटा है. जबकि, ज्यादा ऊंचाई पर रेंज 3000 किलोमीटर है. वहीं, विमान में अगर बीच रास्ते में ईंधन भर दिया जाए तो सुखोई-30 एमकेआई 8000 किलोमीटर की रेंज तक जा सकता है.

Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel