21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CoVID 19 की रोकथाम पर PM Modi मीडिया प्रमुखों से बोले- Stay at Home कैंपेन चलायें

Prime Minister Narendra Modi interacts media heads over COVID19: नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर मीडिया के साथ संवाद कर रहे हैं. इस दौरान देश के वरिष्ठ मीडियाकर्मी उनके साथ बातचीत कर रहे हैं.

Prime Minister Narendra Modi interacts media heads over COVID19: नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर मीडिया के साथ किया. इस दौरान उन्होंने देश के वरिष्ठ मीडियाकर्मी उनके साथ बातचीत की. दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई इस संवाद में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने पर जोर दिया. इसके अलावा, उन्होंने मीडिया घरानों से अपील की कि वे अपने-अपने प्लैटफार्म्स से लोगों के बीच ‘स्टे ऐट होम’ (stay at home) को लेकर कैंपेन चलायें.

पीएम मोदी की यह बातचीत इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि कोरोना को लेकर जनता में खासकर सोशल मीडिया के एक हिस्से से लगातार भ्रामक जानकारियां पहुंचायी जा रही हैं. ऐसे में लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने और उनमें कोरोना को लेकर पनप रही भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया संस्थानों की भूमिका और भी अहम हो जाती है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.

बता दें कि कोरोना के मद्देनजर तैयारियों को लेकर पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी मुख्यमंत्रियों से भी बात की. वे इससे पहले सार्क देशों को इसे लेकर एकजुट कर चुके हैं. मेडिकल इंडस्ट्री के लोगों से भी पीएम ने इस मुद्दे पर बात कर उनका सहयोग मांगा.

बताते चलें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को कंट्रोल करने लिए कई राज्यों द्वारा लागू किये गए लॉक डाउन (lockdown) को लेकर केंद्र ने सख्त रवैया अपनाया है. केंद्र (Central Govt) ने राज्य सरकारों से कहा है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाए और नियमों को तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर देश के 22 राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel