21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब तूफान से निपटने में लगे प्रधानमंत्री मोदी, चक्रवात अम्फान की तैयारियों का लिया जायजा

कोरोना संक्रमण (coronavirus) के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हमेशा खुद को अलर्ट पर रखे हैं. लगातार लोगों से संपर्क में रहते हैं. उन्‍होंने इस दौरान कई बार देश को संबोधित किया, तो वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग कर राज्‍यों की स्थिति का भी जायजा लिया.

नयी दिल्ली : कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा खुद को अलर्ट पर रखे हैं. लगातार लोगों से संपर्क में रहते हैं. उन्‍होंने इस दौरान कई बार देश को संबोधित किया, तो वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग कर राज्‍यों की स्थिति का भी जायजा लिया.

कोरोना संकट के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चक्रवाती तूफान अम्‍फान को लेकर भी अलर्ट पर आ गये हैं. उन्‍होंने आज एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हो रहे चक्रवात ‘अम्फान’ को देखते हुए तैयारियों का जायजा लिया.

Also Read: Cyclone Amphan, Weather Forecast Live Updates : तूफान ने लिया खतरनाक रूप, पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, 25 NDRF की टीम तैनात

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा उठाए गए कदमों और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के बारे में जानकारी ली.

प्रतिक्रिया योजना पर प्रस्तुतीकरण के दौरान एनडीआरएफ के महानिदेशक ने सूचित किया कि एनडीआरएफ की 25 टीमों को तैनात किया गया है जबकि 12 अन्य को तैयार रखा गया है.

बयान में बताया गया कि बल के प्रमुख ने बैठक में जानकारी दी कि देश के अन्य हिस्सों में एनडीआरएफ की 24 अन्य टीम को तैयार रखा गया है. आईएमडी ने बताया कि चक्रवात अम्फान ने सोमवार को महाचक्रवात का रूप धारण कर लिया और यह उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी की तरफ रूख कर सकता है और 20 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में दीघा और हटिया द्वीप के बीच तटों से गुजर सकता है.

Also Read: क्‍या वैक्‍सीन बनने से पहले ही खत्‍म हो जाएगा कोरोना वायरस ? इस वैज्ञानिक ने किया दावा

गौरतलब है कि चक्रवात ‘अम्फान’ सोमवार को प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और वह उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ सकता है तथा 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तटों से टकरा सकता है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका अम्फान बंगाल की खाड़ी के ऊपर और शक्तिशाली होकर धीरे-धीरे तट की तरफ बढ़ रहा है. यह अब प्रचंड चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है.

विभाग ने कहा कि यह उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ेगा और तेजी से उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी पहुंचेगा और भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में दीघा और हटिया के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा.

विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने कहा कि इससे ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज रफ्तार हवाएं चलने की आशंका बढ़ गई है और राज्य सरकार ने संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मछुआरों से 21 मई तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel