23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘आप’ ने पंजाब के चार मंत्रियों को पार्टी में शामिल करने से किया इंकार, राघव चड्ढा के दावे में कितना है दम?

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रचार और दुष्प्रचार जारी है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि चन्नी सरकार के चार मंत्री उसके साथ आने को तैयार हैं, लेकिन वे भ्रष्ट हैं. इसलिए पार्टी उन्हें अपने साथ नहीं लेगी.

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने इलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी. कांग्रेस को पूरा विश्वास है कि पंजाब इलेक्शन 2022 (Punjab Elections 2022) में भारी बहुमत के साथ उसकी सरकार बनेगी. दूसरी तरफ, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) का दावा है कि पंजाब के कई मंत्री कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल होना चाहते हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने सोमवार को दावा किया कि अवैध रेत खनन के आरोपों का सामना कर रहे पंजाब के चार मंत्री उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते थे. लेकिन, पार्टी ने उनके ‘भ्रष्टाचार’ के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल करने से इंकार कर दिया.

हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के इस सनसनीखेज दावे को ‘गलत’ बताया. पंजाब के सीएम चन्नी ने आम आदमी पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी चड्ढा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को ‘अनावश्यक विवाद पैदा करने के लिए झूठ बोलने’ से बचना चाहिए.

Also Read: Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने की इलेक्शन कमेटी की घोषणा, नवजोत सिंह सिद्धू बने चेयरमैन

राघव चड्ढा ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के चार मंत्री कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल होने के लिए लगातार हमसे संपर्क कर रहे हैं.’ हालांकि, उन्होंने किसी मंत्री का नाम मीडिया को नहीं बताया.

राघव चड्ढा ने कहा कि जो चार मंत्री उनकी पार्टी के संपर्क में हैं, वे लंबे समय से अवैध रेत खनन के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है और हम अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को नहीं चाहते. हमारी पार्टी में ऐसे भ्रष्ट लोगों के लिए कोई जगह नहीं है.’

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कही थी ये बात

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कभी भी भ्रष्ट लोगों को अपने पाले में नहीं लायेगी.

Also Read: Punjab Election 2022: जानें आखिर सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी ने राहुल गांधी को किस चीज के लिए कर दिया था मना

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आम आदमी पार्टी कुछ महीनों के बाद पंजाब में सरकार बनाने जा रही है. इसलिए अन्य दलों के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं. लेकिन हम किसी भी परिस्थिति में भ्रष्ट और आपराधिक नेताओं को अपने पाले में नहीं लायेंगे. हम पंजाब में एक साफ-सुथरी और ईमानदार सरकार देंगे.’

आम आदमी पार्टी के सांसद और पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार जाने वाली है. सिर्फ एक महीना बचा है. इसलिए उनके कई बड़े नेता पंजाब को लूट रहे हैं. हम अपनी पार्टी में कोई बेईमान नेता नहीं लायेंगे.’

चन्नी ने राघव चड्ढा पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

मुख्यमंत्री चन्नी ने खरड़ में मीडिया से बातचीत करते हुए चड्ढा पर ‘झूठी अफवाह फैलाने’ को लेकर निशाना साधा और पार्टी को ‘अनावश्यक विवाद पैदा करने के लिए झूठ बोलने से बचने’ को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप केवल भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण बातों में लिप्त होकर अपने लिए माहौल बनाना चाहती है, लेकिन ये रणनीति उलटा असर करेगी.’ पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel