26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृतसर में अरविंद केजरीवाल- वर्षों बाद पंजाब को ईमानदार मुख्यमंत्री मिला, 122 लोगों की सुरक्षा घटायी गयी

Arvind Kejriwal Road Show in Amritsar Punjab: अब सरकारी खजाने का एक-एक पैसा पंजाब के लोगों पर खर्च किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम चुनाव पूर्व किये गये सभी वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जीत का असली मजा तभी आता है, जब विरोधी आपके हारने का इंतजार कर रहे हों.

Arvind Kejriwal Road Show in Amritsar Punjab: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में भारी बहुमत देने के लिए पंजाब की जनता का धन्यवाद किया. नयी दिल्ली से अमृतसर पहुंचने के बाद उन्होंने मंदिरों और गुरुद्वारों में जाकर मत्था टेका. इसके बाद उन्होंने एक रोड शो किया, जिसमें पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी अरविंद केजरीवाल के साथ थे. शपथ लेने से पहले ही भगवंत मान ने 122 लोगों की सुरक्षा में कटौती कर दी है.

खजाने का एक-एक पैसा पंजाब के लोगों पर होगा खर्च

रोड शो को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पंजाब को वर्षों बाद एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है. उन्होंने कहा कि अब सरकारी खजाने का एक-एक पैसा पंजाब के लोगों पर खर्च किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम चुनाव पूर्व किये गये सभी वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जीत का असली मजा तभी आता है, जब विरोधी आपके हारने का इंतजार कर रहे हों.

AAP का कोई नेता इधर-उधर करेगा, तो होगी कार्रवाई

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद जनता का धन्यवाद किया. इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी AAP लोगों को बेहतर और ईमानदार सरकार देगी. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर उनकी पार्टी का भी कोई विधायक या नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Punjab CM Bhagwant Mann : कौन हैं भगवंत मान, जो बनने जा रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री
पंजाब के लोगों ने कर दिया बहुत बड़ा इंकलाब

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने एक बार फिर कहा कि दुनिया के लोगों को अब भी ये यकीन नहीं हो रहा कि पंजाब में इतना बड़ा इंकलाब आ गया है. सब हार गये. बड़े-बड़े नेता हार गये. ये बहुत बड़ा इंकलाब है. इतना बड़ा इंकलाब पंजाब के लोग ही कर सकते थे. किसी में इतनी ताकत नहीं थी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की अगुवाई में पंजाब को ईमानदार सरकार मिलेगी.


थैंक यू पंजाब

आम आदमी पार्टी के मुखिया ने एक बार फिर पंजाब की जनता को थैंक यू पंजाब कहा. कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया है. अब पंजाब का चहुंमुखी विकास होगा. आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले जनता से जो वादे किये थे, उन सभी को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं को पूरा होने में थोड़ा वक्त लगेगा. हालांकि, कुछ ऐसे भी वादे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा.

16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत सिंह मान

पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. इसलिए भगवंत सिंह मान का सीएम बनना तय है. बताया जा रहा है कि भगवंत मान 16 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. कैबिनेट के लिए चुने जाने वाले मंत्री 16 मार्च शपथ नहीं लेंगे. कैबिनेट मंत्रियों को बाद में शपथ दिलायी जायेगी.

Also Read: Punjab CM Bhagwant Mann: भगवंत मान के दम पर आम आदमी पार्टी ने जीता पंजाब, अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
122 लोगों की सुरक्षा घटायी गयी

भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही 122 लोगों की सुरक्षा में कटौती कर दी है. उन्होंने कहा है कि इतने लोगों की सुरक्षा में कमी करके 403 पुलिसकर्मियों और 27 वाहनों को पुलिस थानों को लौटा दिया गया है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगेगी. सभी जगहों पर सिर्फ शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीरें लगायी जायेंगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel