21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab Zirakpur Encounter: एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी युवराज सिंह उर्फ जोरा घायल, AGTF ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर युवराज सिंह पर हवलदार कुलदीप सिंह की हत्या का आरोप है. वह फिल्लौर शूटआउट में शामिल था. उस घटना का वह मास्टरमाइंड था. दरअसल 10 जनवरी को पुलिस 4 बदमाशों का पीछा कर रही थी, उसी दौरान हवलदार कुलदीप शहीद हुए थे.

पंजाब से एक एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है. जिसमें कुख्यात अपराधी युवराज सिंह उर्फ जोरा को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

गैंगस्टर युवराज पर हवलदार कुलदीप सिंह की हत्या का है आरोप

गैंगस्टर युवराज सिंह पर हवलदार कुलदीप सिंह की हत्या का आरोप है. वह फिल्लौर शूटआउट में शामिल था. उस घटना का वह मास्टरमाइंड था. दरअसल 10 जनवरी को पुलिस 4 बदमाशों का पीछा कर रही थी, उसी दौरान हवलदार कुलदीप शहीद हुए थे.

ऐसे AGTF के कब्जे में आया गैंगस्टर युवराज सिंह

DGP पंजाब पुलिस ने बताया, युवराज सिंह उर्फ जोरा को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. AGTF (anti gangster task force) टीम को युवराज सिंह के जीरकपुर स्थित होटल में होने की सूचना मिली थी. उसके बाद कार्रवाई की गयी.

फर्जी पहचान पत्र से होटल में ठहरा था गैंगस्टर युवराज

DIG रोपड़ रेंज ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि युवराज सिंह एक फर्जी पहचान पत्र से होटल में ठहरा हुआ है. हमारी टीम वहां पहुंची और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, जिसके बाद उसने फायरिंग कर दी. वह जवाबी फायरिंग में घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel