22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSS को नहीं कहूंगा संघ परिवार, ना तो ये महिलाओं का सम्मान करते हैं ना बुजुर्गों का आदर, राहुल गांधी ने किया तीखा हमला

Rahul Gandhi attacked on RSS : कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh ) पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया है -मेरा मानना है कि आरएसएस (RSS) व संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं. परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है, लेकिन आरएसएस के पास यह सबकुछ नहीं है. इसलिए मैं अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा.

Rahul Gandhi attacked on RSS : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्‌वीट किया है -मेरा मानना है कि आरएसएस व संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं. परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है, लेकिन आरएसएस के पास यह सबकुछ नहीं है. इसलिए मैं अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा.

राहुल गांधी ने इससे एक दिन पहले भी संघ परिवार पर हमला बोला था और यूपी में केरल की ननों पर हुए हमले की निंदा की थी. उन्होंने ट्‌वीट किया था यह एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा करने की खतरनाक कोशिश है. उन्होंने लिखा था कि यह समय है कि देश ऐसे विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ खड़ा हो.

गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से किसान आंदोलन के पक्ष में खड़े हैं और उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर इसे लेकर तीखा हमला किया था. वे किसानों को धर्म-मज़हब-राज्यों में बाँटने चले हैं, लेकिन किसान राष्ट्र एकता के सिद्धांत पर डटे हैं.हर राज्य से एक ही आवाज़- कृषि विरोधी क़ानून वापस लो!

Also Read: Lockdown Updates : होली में लॉकडाउन! पिछले 24 घंटे में 53 हजार से ज्यादा नये केस, देश के इन राज्यों में फूटा ‘कोरोना बम’

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel