27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को बिहार में होगी दिक्कत? नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद क्या होगा

राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में सीधे तौर पर किसी भी राजनीतिक दल का नाम लेने से परहेज किया, लेकिन उनकी टिप्पणी पर टीएमसी और अन्य राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आयीं. अब बिहार में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का क्या होगा जिसपर सबकी नजर टिकी हुई है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ दो दिन के विश्राम के बाद रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से फिर से शुरू हुई. सोमवार को दोपहर में बिहार में प्रवेश करने से पहले यात्रा उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के लिए रवाना होगी. जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज बिहार के अररिया पहुंचेगी जिसकी तैयारी कर ली गई है. अब बिहार की राजनीति पूरी तरह से बदल चुकी है. दो दिन पहले तक इंडिया गठबंधन के साथ खड़े नजर आ रहे नीतीश कुमार, अब एनडीए में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी की इस यात्रा को असम की तरह ही दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

असम में क्या हुई थी दिक्कत

Also Read: Bihar Political crisis: बिहार में बदलाव की पटकथा 5 महीने पहले से हो रही थी तैयार, यहां पढ़िए पूरी कहानी..

बिहार के बाद झारखंड में होगी राहुल गांधी की यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर पिछले दिनों झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मंत्री आलमगीर आलम, विधायक बंधु तिर्की सहित अन्य नेताओं ने पाकुड़ सर्किट हाउस में बैठक की. बैठक में राहुल गांधी के दो फरवरी को पाकुड़ आगमन, पाकुड़ में शाम को राहुल गांधी का संबोधन और लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में उनके रात्रि ठहराव को लेकर बातचीत की गई. झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि राहुल गांधी की यहां आठ दिनों की यात्रा होगी. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करीब 800 किलीमीटर की यात्रा करेंगे. रोजाना करीब 100 किलोमीटर की यात्रा होगी. वे दो फरवरी को पाकुड़ पहुंचेंगे.

बिहार में बदल चुकी है सरकार, कांग्रेस हुई हमलावर

बिहार में सरकार बदल चुकी है. नीतीश कुमार अब एनडीए के साथ हाथ मिला चुके हैं. इसके बाद से कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने देश के लोगों को राजनीति की नई परिभाषा बता दी है… जो कुछ बिहार में हो रहा है, उससे देश के लोगों को राजनीति से भारोसा उठ गया है. देश के लोगों का राजनीतिक दलों पर कोई भरोसा नहीं रह जाएगा.

वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि 23 तारीख को नीतीश कुमार ने पटना में बैठक बुलाने का काम किया था. सभी बैठकों में नीतीश कुमार नजर आए थे लेकिन उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए. बिहार में कुछ ऐसे नेता है जो गिरगिट को भी कड़ी टक्कर देते दिख जाते हैं. सही समय पर बिहार की जनता नीतीश कुमार और पीएम मोदी को जरूर जवाब देगी.

Also Read: Bihar Politics: नीतीश सरकार में किस समाज से कितने मंत्री?, जानें सवर्ण जाति की क्या है भागीदारी..
Undefined
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को बिहार में होगी दिक्कत? नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद क्या होगा 3

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी के साथ सीट बंटवारे को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में खींचतान चल रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बंगाल और बंगालियों से देश में व्याप्त अन्याय के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने का आह्वान किया. यात्रा ने गत बुधवार को असम से बंगाल में प्रवेश किया था और दो दिन के अवकाश से पहले कूच बिहार जिले से होकर गुजरी थी. यात्रा के 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करने का प्लान तैयार किया गया है. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होने से पहले 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel