21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Jodo Yatra: तेलंगाना में राहुल गांधी ने किया Folk Dance, बच्चों के साथ लगायी रेस, देखें Video

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना के गोलापल्ली में भारत जोड़ी यात्रा के दौरान पारंपरिक बथुकम्मा नृत्य में हिस्सा लिया. सोशल मीडिया में वायरल मीडिया में राहुल गांधी को महिलाओं के साथ डांस करते देखा जा सकता है. राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो यात्रा में इस समय तेलंगाना पहुंचे हैं. जहां पांचवें दिन उन्होंने फोक डांस का आनंद उठाया, तो स्कूली बच्चों के साथ दौड़ भी लगायी. राहुल गांधी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.

राहुल गांधी ने पारंपरिक बथुकम्मा नृत्य में लिया हिस्सा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना के गोलापल्ली में भारत जोड़ी यात्रा के दौरान पारंपरिक बथुकम्मा नृत्य में हिस्सा लिया. सोशल मीडिया में वायरल मीडिया में राहुल गांधी को महिलाओं के साथ डांस करते देखा जा सकता है. राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी नजर आ रहे हैं.

Also Read: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने 50 दिनों में पूरी की 4 राज्यों की यात्रा, जानें टारगेट से हैं कितनी दूर

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों के साथ लगायी दौड़

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी रविवार को पदयात्रा के दौरान अचानक कुछ स्कूली छात्रों के साथ दौड़ने लगे. राहुल के अचानक दौड़ने के कारण उनके सुरक्षा कर्मी, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और अन्य लोगों ने भी दौड़ना शुरू कर दिया.

रविवार को 22 किलोमीटर की यात्रा करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रविवार सुबह जडचर्ला से पदयात्रा शुरू की और उनके 22 किलोमीटर का सफर तय करने की उम्मीद है. तेलंगाना में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का यह पांचवां दिन है. राहुल रविवार की पदयात्रा संपन्न करने से पहले शाम को शादनगर के सोलीपुर जंक्शन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने शनिवार रात को जडचर्ला एक्स रोड जंक्शन पर रुकने से पहले 20 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा की थी.

तेलंगाना के 7 लोकसभा और 19 विधानसभा की यात्रा करेंगे राहुल गांधी

यात्रा तेलंगाना के सात लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद यह सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. चार नवंबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी. वायनाड से सांसद राहुल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खेल, व्यवसाय और मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियों के साथ-साथ विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राहुल पूरे तेलंगाना में प्रार्थना स्थल, मस्जिद और मंदिर जाकर वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा का तेलंगाना चरण आरंभ करने से पहले राहुल ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पदयात्रा की थी. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel