22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi T-Shirt: राहुल गांधी हाड़ कंपाती ठंड में टी-शर्ट पहनकर कैसे रहते हैं?तस्वीर में खुलासा

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से इस समय वायरल हो रही है, जिसमें कांग्रेस सांसद सफेद टी-शर्ट पहले दिख रहे हैं, लेकिन खास यह नहीं बल्कि टी-शर्ट के अंदर राहुल गांधी वॉर्मर पहने दिख रहे हैं. अब इसी को लेकर बीजेपी हमलावर हो गयी है.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं. दिल्ली-यूपी से निकलकर राहुल गांधी अब हरियाणा पहुंच चुके हैं. इस दौरान राहुल गांधी सफेद रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर अब चर्चा भी तेज हो गयी है. खास कर बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर इसको लेकर जमकर तंज कसा है. इस चर्चा के बीच राहुल गांधी की एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसपर भारी बवाल जारी है. बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर ताजा हमला किया है.

राहुल गांधी की टी-शर्ट में नयी तस्वीर वायरल, वॉर्मर पहने नजर आये

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से इस समय वायरल हो रही है, जिसमें कांग्रेस सांसद सफेद टी-शर्ट पहले दिख रहे हैं, लेकिन खास यह नहीं बल्कि टी-शर्ट के अंदर राहुल गांधी वॉर्मर पहने दिख रहे हैं. अब इसी को लेकर बीजेपी हमलावर हो गयी है. बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा, राहुल गांधी को कांग्रेस तपस्वी कह रहे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और है. उन्होंने टी-शर्ट के अंदर वॉर्मर पहना है.

बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने किया ट्वीट- झूठे तपस्वी के दावे सामने आये

राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया और लिखा, बिल्ली थैले से बाहर है! स्लीवलेस थर्मल और बटन वाली टी शर्ट झूठे राहुल गांधी के नकली तपस्वी के दावे को उजाकर करती है. सर्दियों में ठंड लगना सामान्य है! यह नकली प्रचार के लिए ध्यान आकर्षित करने की नौटंकी के अलावा और कुछ नहीं था.

Also Read: आधा हिंदुस्तान बराबर धन 100 लोगों के पास, हरियाणा में केंद्र पर भड़के राहुल गांधी

बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार

राहुल गांधी पर किये जा रहे हमले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने टी-शर्ट की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, जासूस संघियों, Tshirt के सदमे से बाहर कब आओगे?.

राहुल गांधी ने कहा, मुझे ठंड से डर नहीं लगता

राहुल गांधी से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि इतनी ठंड में टी-शर्ट पहनकर कैसे रहते हैं. तो इसपर राहुल गांधी ने कहा, टी-शर्ट पर इतना हो-हल्ला क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा, मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे ठंड से डर नहीं लगता. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था, अभी टी-शर्ट चल रहा है, जिस दिन काम करना बंद कर देगा, उतार दूंगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel