30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार Jammu-Kashmir पहुंचे Rahul Gandhi, खीरभवानी मंदिर में कुछ ऐसे की पूजा

Rahul Gandhi in Jammu-Kashmir - राहुल गांधी जब मंदिर पहुंचे तो वहां की सुरक्षा कड़ी थी. वे भगवान के सामने हाथ जोड़े नजर आये जबकि पुजारी घंटी बजाकर अरती कर रहे थे.

Rahul Gandhi in Jammu-Kashmir : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. मंगलवार सुबह वे गांदरबल के खीरभवानी मंदिर पूजा करने पहुंचे. यहां पहुंचने के पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. मंदिर में राहुल गांधी भगवान के सामने हाथ जोड़े नजर आये जबकि पुजारी घंटी बजाकर अरती कर रहे थे. इस कोरोना काल में राहुल गांधी ने सभी नियमों का पालन किया और चेहरे पर मास्क लगाये नजर आये.

राहुल गांधी के जम्मू-कश्‍मीर दौरे को लेकर कांग्रेस के एक नेता ने जानकारी दी कि राहुल गांधी का सोमवार शाम श्रीनगर हवाई अड्डे पर जम्मू कश्मीर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का यहां एक होटल में मीर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने का कार्यक्रम है. केंद्रशासित प्रदेश के राजनीतिक दलों के प्रमुखों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को भी आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मंगलवार सुबह राहुल गांधी मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीरभवानी मंदिर में पूजा करने के बाद डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल जाएंगे. दिन में साढ़े ग्यारह बजे गांधी शहर के एमए रोड पर कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे.

Also Read: भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी नागपंचमी पर एंट्री, जानें कैसे कर सकेंगे दर्शन

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी कार्यालय में गांधी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. राहुल गांधी मंगलवार को बाद में दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार राहुल गांधी पहुंचे जम्मू-कश्मीर : आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी पर विराम लगाने का राहुल गांधी प्रयास करेंगे. अभी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के खेमों में कांग्रेस बंटी हुई दिख रही है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर मैदान में उतरने का मन बना रही है, इसके लिए राहुल गांधी पार्टी नेताओं को कड़ा संदेश या हिदायत देने का काम कर सकते हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel