27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress President Polls: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी! पार्टी नेताओं ने दिए संकेत

Congress President Polls: कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले आगामी चुनाव में राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर असमंजस की स्थिति अब भी बरकरार है. हालांकि, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस उम्मीद में है कि राहुल गांधी अक्टूबर में होने वाला यह चुनाव लड़ेंगे.

Congress President Polls: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी के भीतर गतिविधियां तेज हो गई है. वहीं, कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले आगामी चुनाव में राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर असमंजस की स्थिति अब भी बरकरार है. हालांकि, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस उम्मीद में है कि राहुल गांधी अक्टूबर में होने वाला यह चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के इन नेताओं ने संभावना जताई है कि राहुल गांधी उनके अनुरोध को स्वीकार कर लेंगे.

… मान जाएंगे राहुल गांधी

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी विदेश यात्रा से भारत लौट चुके हैं और पार्टी नेता उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश जारी रखेंगे. बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही कहा गया था कि गांधी परिवार से कोई भी पार्टी का नेतृत्व नहीं करेगा. अब चूंकि कांग्रेस नेतृत्व के मुद्दे पर अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, ऐसे में पार्टी में कई नेताओं ने संभावना जताई है कि राहुल गांधी अपने पद से हट जाएंगे और अक्टूबर तक होने वाले आंतरिक चुनाव में लड़ने के लिए तैयार हो जाएंगे.

चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे राहुल गांधी!

राहुल गांधी के करीबी एक सूत्र ने कहा कि उन्हें मनाने के प्रयास किया जा रहा हैं, क्योंकि पार्टी के लिए यही एकमात्र अच्छा विकल्प है. उनकी सहमति से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि रविवार को महंगाई के खिलाफ दिल्ली की रैली और फिर भारत जोड़ी यात्रा कैसे चलती है. वहीं, एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 150 दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि अगर वह पार्टी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर रहे हैं, तो वह इसके लिए एक दिन का ब्रेक लेंगे. इसके अलावा राहुल रामलीला मैदान में रविवार की रैली में मुख्य वक्ता भी होंगे.

चुनाव के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन

इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, जो अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार के अलावा एक विकल्प हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे और सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि राहुल को मनाने की कोशिश आखिरी वक्त तक जारी रहेगी. दिलचस्प बात यह है कि एआईसीसी सचिव वामशी चंद रेड्डी ने ट्वीट किया कि वह तेलंगाना से पीसीसी के सदस्य हैं और प्रस्तावक के रूप में राहुल के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. कांग्रेस वर्किंग कमिटी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 सितंबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी और 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. अगर मतदान कराने की नौबत आई तो 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

Also Read: Karnataka: शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ BJP विधायक अरविंद लिंबावली ने की बदसलूकी, VIDEO हुआ वायरल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel