23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा, पांच – छह कारोबारियों के लिए देश चला रहे हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने तमिलनाडु में प्रचार के दौरान कहा, चीन की सेना भारतीय इलाकों पर कब्जा कर रही है. देश में 56 इंच का सीना रखने वाले व्यक्ति उस देश का नाम तक नहीं ले रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने तमिलनाडु में प्रचार के दौरान कहा, चीन की सेना भारतीय इलाकों पर कब्जा कर रही है. देश में 56 इंच का सीना रखने वाले व्यक्ति उस देश का नाम तक नहीं ले रहे हैं.

राहुल गांधी तमिलनाडु में तीन दिनों के दौरे पर हैं. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी पांच – छह कारोबारियों के लिए देश चला रहे हैं. राहुल गांधी यहां राज्य में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का प्रचार करने पहुंचे हैं.

. पश्चिमी जिलों में प्रचार अभियान पर निकले गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु या मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं है जो देश का भाग्य हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार भारत के लोग देख रहे हैं कि चीन की सेना भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर रही है. आज हम जब यहां बात कर रहे हैं उस समय हजारों चीनी सैनिक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं और 56 ईंच सीने वाला व्यक्ति चीन का नाम तक नहीं ले सकता है.

Also Read: 100 छात्रों को मिलेगा प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका

यह हमारे देश की हकीकत है.” लोगों से खुद को जोड़ने और भाजपा पर प्रहार करने के लिए ‘तमिल भाषा और संस्कृति’ का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह दिल्ली में तमिल लोगों का रखवाला बनना चाहते हैं और कहा कि वह भगवा दल को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे. एक रोडशो के दौरान कुछ स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोगों पर एक संस्कृति और एक भाषा थोप रही है और तमिलनाडु को ‘दूसरे दर्जे का स्थान’ बना रही है.

अंग्रेजी में दिए गए भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘मैं तमिल भावना और संस्कृति को समझता हूं, स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं. मैं प्रधानमंत्री और भाजपा को तमिल लोगों का अपमान नहीं करने दूंगा.” उनके भाषण का तमिल में अनुवाद किया गया. उन्होंने कहा कि भारत विविध संस्कृतियों, धर्मों और भाषाओं का देश है. गांधी ने कहा, ‘‘…यह देश का संबल है. यह हमारा कर्तव्य है कि इस देश में हर भाषा, संस्कृति और धर्म की रक्षा करें.”

मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि तमिलनाडु का उनका दौरा लोगों को अपने ‘मन की बात’ कहने के लिए नहीं है या उन्हें सलाह देने या उन्हें क्या करना चाहिए, इस बारे में बताने के लिए नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने के लिए है, उनकी समस्याएं समझने और उनका समाधान करने के लिए है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के इतिहास और भाषा से शेष भारत काफी कुछ सीख सकता है.

Also Read: देश के इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और परंपरागत संगीत की प्रस्तुति दी. कई लोगों ने उन्हें शॉल भेंट किए जबकि कुछ लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की. एक बुजुर्ग महिला ने आशीर्वाद के रूप में उनके ललाट पर ‘विभूति’ लगाई और कई लोगों ने उनके साथ ‘सेल्फी’ ली. उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे के. कामराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel