26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi Poonch Visits: पुंछ पहुंचते ही Christ School क्यों गए राहुल गांधी? जानें इस सवाल का जवाब

Rahul Gandhi Poonch Visits: राहुल गांधी पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से मिलने जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे. मुलाकात का वीडियो कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. इसमें गांधी लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. राहुल Christ school क्यों गए? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब.

Rahul Gandhi Poonch Visits: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के पीड़ितों से मिलने के लिए शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले पहुंचे. वे पुंछ पहुंचते ही Christ school क्यों गए?  इस सवाल का जवाब सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया. उन्होंने लिखा–राहुल जी पुंछ पहुंचते ही Christ school क्यों गए? क्योंकि इसी स्कूल में पढ़ने वाले 12 साल के दो जुड़वा भाई बहन उरबा फातिमा और जेन अली पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए थे. इन दोनों के साथ क्लास में पढ़ने वाले बाकी बच्चे परेशान हैं, दुखी हैं- राहुल जी ने उनसे बात की, उनके बिछड़ गए दोस्तों की बात की, उनको ढांढस बंधाया, उनमें एक उम्मीद जगाई. बच्चों के पिता अभी भी जम्मू में ICU में भर्ती हैं.

Image 174
सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर बताया कारण

आतंकवादी हमले के बाद राहुल गांधी का दूसरा दौरा

लोकसभा में विपक्ष के नेता का पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से केंद्र शासित प्रदेश का यह दूसरा दौरा था. इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल लोगों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में वे बच्चों से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.

राहुल गांधी ने आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए 25 अप्रैल को श्रीनगर का दौरा किया था. उन्होंने उस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई हितधारकों से भी मुलाकात की थी. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि गांधी शनिवार सुबह जम्मू हवाई अड्डे पहुंचे और सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा करने तथा शोकसंतप्त परिवारों से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से पुंछ रवाना हुए.

पाकिस्तान द्वारा गोले दागे जाने, मिसाइल और ड्रोन हमलों में 28 लोग मारे गए

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर छह मई की देर रात सटीक हमले किए थे. इसके बाद से पुंछ सेक्टर में गोलाबारी बढ़ गई थी. पाकिस्तान द्वारा सात से 10 मई के बीच जम्मू-कश्मीर में तोप से गोले दागे जाने, मिसाइल और ड्रोन हमलों में 28 लोग मारे गए, जिनमें से 13 अकेले पुंछ जिले में मारे गए और 70 से अधिक घायल हो गए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel