22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर राहुल गांधी के पोस्ट पर यूजर ने पूछ लिया ये सवाल

Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा. इसपर यूजर ने उनसे पूछा ये सवाल

Raksha Bandhan : पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रक्षा बंधन के त्योहार की शुभकामनाएं शेयर की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे. अपने इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ नजर आ रहे हैं.

52 साल में एक बार भी न ली फोटो राहुल गांधी जी ?

राहुल गांधी के इस पोस्ट पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर लिखा- जब बहन है तो फोटो एडिटिंग क्यों? रक्षा बंधन पर राखी बंधवाते हैं तो फोटो शेयर कीजिए. बड़े आदमी हो तो पुरानी फ़ोटोज भी होंगी भी वो शेयर कीजिए. एक अन्य यूजर ने रिएक्शन देते हुए कहा कि राखी बांधते हुए फोटो कहां है? 52 वर्ष में एक बार भी न ली फोटो ?

रक्षाबंधन पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर दोनों भाई-बहनों की बचपन की तस्वीरों के साथ एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने एक्स पर लिखा- भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान, प्रेम और आपसी समझदारी की बुनियाद पर अलग-अलग रंगों वाली यादें, संग के किस्से-कहानियां व दोस्ती को और गहरा करने का संकल्प फलता-फूलता है. भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं, स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी. आप सभी को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं.

रक्षाबंधन का हिंदुओं का त्योहार है जो इस साल 19 अगस्त को मनाया जा रहा है. यह त्योहार भाई-बहनों के बीच के अटूट और खास रिश्ते को दर्शाता है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel