22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्या’, राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में गड़बड़ी के लगाए आरोप

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के बोस्टन शहर गए हुए हैं. यहां वह ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ एक सेशन करने आए थे. छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने देश की चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्या होने की बात कही है. इसके अलावा, उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

Rahul Gandhi: भारतीय सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 20 अप्रैल को अमेरिका के बोस्टन शहर पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ एक सेशन किया. इस सेशन में छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि “देश की चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्या” है.

छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुए सेशन के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य में गड़बड़ी हुई. यह एक सच्चाई है. हमें शाम के समय 5 बजकर 30 मिनट तक मतदान के आंकड़े मिले थे, लेकिन 5:30 से 7:30 तक के बीच जब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए थी, उस समय 65 लाख लोगों ने वोट डाला.

राहुल गांधी का गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने वोटों को लेकर कहा कि यह शारीरिक रूप से मुमकिन नहीं है. “एक व्यक्ति को मतदान करने में करीब 3 मिनट का समय लगता है. यदि इसे ध्यान में रखते हुए हिसाब लगाया जाए, तो इसका मतलब निकलता है कि रात 2 बजे तक लोगों ने लाइन में लगकर पूरी रात मतदान किया है. जोकि मुमकिन नहीं है. ऐसा कभी हुआ ही नहीं. इसलिए हमने उनसे वीडियोग्राफी के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने न केवल वीडियोग्राफी दिखाने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने कानून ही बदल दिया. उनका कहना था कि अब आप वीडियोग्राफी के लिए नहीं कर सकते हैं.”

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप

राहुल गांधी ने चुनाव पर आरोप लगाते हुए कहा कि “हमारे लिए यह साफ हो गया था कि चुनाव आयोग समझौता कर चुका है. यह अब साफ हो गया है कि सिस्टम में बहुत गड़बड़ी है. हमने इसे सार्वजनिक रूप से कहा है, मैंने इसे कई बार कहा है.”

यह भी पढ़े: Kanpur Metro : अंडरग्राउंड दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, 28 मिनट में 16 किमी की दूरी कर लेंगे तय

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel