22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi Video: आखिर ‘10 जनपथ’ को क्यों पसंद नहीं करते राहुल गांधी? खुद बताई वजह

Rahul Gandhi Video: राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे ‘10 जनपथ’ बहुत ज्यादा पसंद नहीं, क्योंकि यहीं रहते मेरे पिता की मृत्यु हुई.

Rahul Gandhi Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘10 जनपथ’ पसंद नहीं हैं. यह बात उन्होंने खुद एक वीडियो में कही है. दरअसल, दिवाली पर राहुल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि दिल्ली के लुटियन क्षेत्र स्थित सरकारी आवास ‘10 जनपथ’ उन्हें बहुत ज्यादा पसंद नहीं हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि यहीं रहते हुए उनके पिता राजीव गांधी की मृत्यु हुई थी. उन्होंने दिवाली के अवसर पर कुछ पेंटर और कुम्हार परिवारों के साथ बातचीत की और इससे जुड़े अपने एक वीडियो में उक्त टिप्पणी की.

वीडियो की खास बात यह है कि इसमें उनके साथ भांजे रेहान राजीव वाड्रा भी नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी और रेहान पेंटरों के साथ काम कर रहे हैं और आपस में बात भी कर रहे हैं. वीडियो में राहुल गांधी अपने भांजे से कहते हैं कि यहां मेरे पिता की मौत हुई, इसलिए मुझे यह मकान बहुत ज्यादा पसंद नहीं है.

राजीव गांधी की कर दी गई थी हत्या

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में आतंकियों ने हत्या कर दी थी. उस वक्त राजीव गांधी का आधिकारिक आवास ‘10 जनपथ’ था. इसके बाद से उनकी पत्नी एवं कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी इसी आवास में रहती हैं. पिछली लोकसभा में एक अदालती फैसले के कारण अपनी सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने पिछले साल तुगलक लेन स्थित अपना आवास खाली कर दिया था और इसके बाद से वह अपनी मां के साथ रह रहे हैं. बाद में उनकी सदस्यता बहाल भी हो गई थी.

Read Also : Raihan Vadra : क्या अपने इस शौक को मारकर राजनीति में इंट्री करेंगे रेहान वाड्रा ? राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

राजीव गांधी की हत्या के वक्त कितने साल के थे राहुल गांधी?

राजीव गांधी की जिस वक्त हत्या हुई, उस वक्त राहुल गांधी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे. सुरक्षा कारणों से उनको अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित रोलिन्स कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया था जहां से उन्होंने 1994 में बीए की डिग्री ली थी. पिता राजीव गांधी की हत्या के वक्त राहुल गांधी की उम्र महज 21 साल थी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel