26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट किया जाए सस्पेंड, बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

राजस्थान में जहां एक ओर मतदान जारी है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने चुनाव आयोग पत्र लिखकर राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने का अनुरोध किया है.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच, बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इस पत्र में पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र किया है. बीजेपी ने आयोग से अनुरोध किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को उनके अकाउंट को तुरंत निलंबित करना चाहिए और अपमानजनक सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटवाना चाहिए. आगे पत्र में कहा गया है कि बीजेपी आयोग से यह भी अनुरोध करती है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश जारी करे.


Also Read: राहुल गांधी के ‘पनौती’ वाले बयान पर भाजपा का ऐतराज, बोली-माफी मांगें कांग्रेस नेता

इधर, बीजेपी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी नजर आ रहे हैं. बीजेपी के द्वारा शेयर इस पोस्ट में उन्हें ‘ट्यूबलाइट’ करार दिया गया है. ‘फ्यूज ट्यूबलाइट’ हेडलाइन से शेयर किए गए पोस्टर में लिखा है- ‘मेड इन चाइना, कांग्रेस राहुल गांधी को ट्यूबलाइट के रूप में प्रस्तुत करती है…


Also Read: राजस्थान: राहुल के जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बोले अमित शाह- राजीव गांधी ने इसका किया था विरोध

राहुल गांधी ने किया ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल

यहां चर्चा कर दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच शु्क्रवार को उस वक्त तीखे आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले जब विपक्षी दल ने ‘पनौती-ए-आजम’ शीर्षक से एक पोस्टर सोशल मीडिया में पोस्ट किया. बीजेपी ने इस पर यह कह कर पलटवार किया कि देश के लिए ‘असली पनौती’ एक ही चीज है और वो है गांधी परिवार…

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel