22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से रेल का सफर शुरू

आइआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार शाम छह बजे के बाद 12 मई से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की. बुकिंग शुरू होने के 10 मिनट के अंदर ही हावड़ा-नयी दिल्ली रूट की ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की सभी टिकटें बिक गयीं.

नयी दिल्ली : आइआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार शाम छह बजे के बाद 12 मई से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की. बुकिंग शुरू होने के 10 मिनट के अंदर ही हावड़ा-नयी दिल्ली रूट की ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की सभी टिकटें बिक गयीं. इस रूट की 13 मई का रिजर्वेशन 20 मिनट में ही फुल हो गया. वहीं, भुवनेश्वर-नयी दिल्ली ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 के सभी टिकट शाम साढ़े छह बजे तक बिक चुके थे.

मुंबई सेंट्रल से नयी दिल्ली ट्रेन में भी अब 18 मई तक किसी भी क्लास में टिकट उपलब्ध नहीं है. इस रूट पर रेलवे हर दिन के लिए एसी ट्रेन चलायेगा. इस स्पेशल ट्रेन में 12 से 16 मई के सेकंड एसी और थर्ड एसी के टिकट आधे घंटे में ही फुल हो गये. बता दें कि टिकटों की बुकिंग पहले शाम चार बजे से शुरू होनी थी, लेकिन लोड बढ़ने से साइट ही क्रैश हो गयी. शाम करीब पौने पांच बजे आइआरसीटीसी ने सूचित किया कि बुकिंग शाम छह बजे से शुरू होगी. इसके बाद दो घंटे की देरी से बुकिंग शुरू हुई.

ट्रेनों में एडवांस बुकिंग अधिकतम सात दिनों के लिए होगी. इसमें आरएसी की बुकिंग नहीं होगी और न ही कोई वेटिंग लिस्ट होगा. कहीं हो रही थी टिकट बुकिंग, कहीं नहीं खुली वेबसाइटशाम छह बजे साइट खुलने के बाद भी टिकट बुकिंग में पहले की तरह की दिक्कतें आयीं. हालांकि, कुछ जगह आइआरसीटीसी की वेबसाइट ठीक काम कर रही थी, जबकि अन्य जगहों पर कनेक्शन काफी स्लो था.

कुछ मार्ग जैसे रांची से दिल्ली की टिकट बुकिंग करने पर एरर मैसेज दिखा. कई रूट पर नहीं दिखी ट्रेनें, कभी लिखा कोरोना के चलते बुकिंग सस्पेंड आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर हावड़ा से नयी दिल्ली के लिए ट्रेन डालने पर तुरंत सर्च हुआ, लेकिन रिटर्न जर्नी के लिए टिकट सर्च करने पर एरर दिखा. इसके साथ ही मैसेज आया कि कोरोना के चलते इस रूट पर बुकिंग सस्पेंड है. इसी तरह पटना के राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली रूट पर ट्रेन तुरंत मिल गयी, लेकिन दिल्ली से राजेंद्र नगर के लिए ट्रेन नहीं दिखी. पटना-नयी दिल्ली डालने पर बुकिंग का ऑप्शन दिखा. नयी दिल्ली से बेंगलुरु टिकट तो बुक हुआ, लेकिन रिटर्न जर्नी के टिकट सर्च नहीं हो पाये.

स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग में आरएसी- वेटिंग लिस्ट नहीं

  • झारखंड-बिहार-बंगाल में इन ट्रेनों का ठहराव

  • 12 मई से

  • हावड़ा (16:50) – नयी दिल्ली(10:00) रोज

धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर.राजेंद्र नगर (19:00) – नयी दिल्ली (07:40) रोज पटना जंक्शन, पं दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर.नयी दिल्ली (16:10) – डिब्रूगढ़ (07:00) रोज दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर.

  • 13 मई से

  • नयी दिल्ली (16:55) – हावड़ा़ (09:55) रोज

धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर.नयी दिल्ली (17:15) – राजेंद्र नगर (05:30) रोज पटना जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर.

  • नयी दिल्ली (16:00) – रांची (10:30) बुध, शनि

पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल.भुवनेश्वर (09:30) – नयी दिल्ली (10:45) रोज हिजली (खड़गपुर), मूरी बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल.

  • 14 मई से

  • डिब्रूगढ़ (20:35) – नयी दिल्ली (10:15) रोज

दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर.रांची (17:10) – नयी दिल्ली (10:55) गुरुवार, रविवार पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल.

  • नयी दिल्ली (17:05) -भुवनेश्वर (17:25) रोज

  • हिजली (खड़गपुर), मूरी बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर.

  • 18 मई से

अगरतला (18:30)-नयी दिल्ली (11:20) सोमवार

बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय.

20 मई सेनयी दिल्ली (19:50)-अगरतला (13:30) बुधवार बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय.

30 हजार पीएनआर जेनरेट हुए, 54 हजार से अधिक को मिला रिजर्वेशन

रेलवे ने जानकारी दी है कि मुंबई दिल्ली की सभी कैटेगरी की टिकट 12 से 17 तारीख तक यानी एक सप्ताह तक की सभी बुक हो गयी हैं. इसके अलावा, सोमवार सवा नौ बजे रात तक करीब 30 हजार पीएनआर जनरेट हुए. 54 हजार से अधिक यात्रियों के लिए आरक्षण जारी किया गया है.

जल्द शुरू हो सकती हैं हवाई सेवाएं, डीजीसीए ने किया दिल्ली एयरपोर्ट का दौरारेलवे के बाद अब भारत में हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सोमवार को नागर विमानन महानिदेशालय, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और सीआइएसएफ की संयुक्त टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट का दौरा किया.

लॉकडाउन के बाद किस तरह से तमाम बंद सेवाएं सामान्य होंगी और लोग सामान्य रूप से यात्राएं कर सकेंगे, इसके लिए सरकार व संबद्ध प्राधिकरणों ने तेजी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत हवाई अड्डों की उन जगहों की पहचान की गयी है, जहां कर्मचारी से लेकर यात्रियों तक की सहूलियतों से जुड़ी चीजें एक-दूसरे के संपर्क में आती हैं, ताकि इन चीज को हर बार संक्रमण रहित किया जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel