Rain Alert: मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले सात दिनों तक आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जम्मू-कश्मीर से लेकर ओडिशा, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों और केरल समेत कुल 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने, बारिश होने और कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में बारिश दर्ज की गई है. ओडिशा के पुरी जिले में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई.
दिल्ली-NCR में बदला मौसम
शुक्रवार शाम अचानक बदले मौसम ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी. बुराड़ी, रोहिणी, शाहदरा, पंजाबी बाग, आईटीओ, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी, हालांकि छुट्टी होने के कारण ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई.
कई इलाकों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को भी दिल्ली-NCR में गरज के साथ बिजली चमकने, धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश की चेतावनी दी है. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जो शाम तक और गहरे हो सकते हैं. हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
हवाई अड्डे ने जारी की एडवाइजरी
खराब मौसम के मद्देनज़र दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी जरूर लें. मौसम के कारण उड़ानों में देरी की आशंका है और हवाई यातायात प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं.