Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. एक ओर जहां दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों और दक्षिण भारत में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.
तेज हवाएं और धूल भरी आंधी का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 अप्रैल को जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और धूल भरी आंधी आने की संभावना है. राजस्थान में हालांकि 20 अप्रैल के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कुछ हिस्सों में 18 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. इसको लेकर 18 जिलों में येलो अलर्ट और 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 19 अप्रैल को भी राज्य के 17 जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में गर्मी का असर जारी, लेकिन हीटवेव नहीं
राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 18 से 23 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि फिलहाल लू चलने की संभावना नहीं है और हीटवेव को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन गर्मी से राहत की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है.
राजस्थान और गुजरात में लू का कहर
राजस्थान और गुजरात में भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में 19 अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी जारी की है. 18 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान, और 18 से 19 अप्रैल तक पूर्वी राजस्थान में लू का असर देखने को मिलेगा. गुजरात में भी 18 अप्रैल को लू चलने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें.. Bihar Rain Alert: बिहार के 12 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी, पटना में भी बिगड़ा मौसम