Rain Alert: देश के 10 से ज्यादा राज्यों में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. अगले 24 घंटों में मौसम करवट ले सकता है. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना समेत कई और इलाकों में बुधवार (2 अप्रैल) को दोपहर से रात के समय मौसम करवट ले सकता है. आईएमडी के मुताबिक इस दौरान गरज के साथ बिजली कड़क सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है. हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है.
कैसा है देशभर का मौसमी सिस्टम
भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मध्य प्रदेश समेत कर्नाटक तक कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा का दौर जारी रह सकता है. स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मराठवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में 1.5 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. दक्षिण छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ एक्टिव है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3.1 किमी ऊंचाई तक एक और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. असम में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 अप्रैल से एक्टिव हो सकता है. इन सब मौसमी तंत्र के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है.
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटे के दौरान 10 से ज्यादा राज्यों में मौसम करवट ले सकता है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मराठवाड़ा समेत कई और इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवा भी चल सकती है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में बादल गरजने, बिजली चमकने समेत 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक
- 1 से 4 अप्रैल के बीच दक्षिणी मध्य प्रदेश और विदर्भ में, 1 से 2 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में, 2 से 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में ओलावृष्टि हो सकती है.
- 3 और 4 अप्रैल को तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में और 3 से 6 अप्रैल के बीच केरल में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
कई राज्यों में 10 से 11 दिन लू चलने की संभावना
एक तरफ देश के कुछ राज्यों में आंधी बारिश की संभावना बन रही है, तो दूसरी ओर अप्रैल और मई महीने में भीषण गर्मी की आहट है. आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से दो से चार दिन अधिक लू चलने की संभावना है. जिन राज्यों में सामान्य से अधिक दिन लू चलने की संभावना है उनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित कुछ राज्यों में इस अवधि के दौरान 10 से 11 दिन लू चलने की संभावना है.