26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rain Alert: 24 घंटे में इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की एडवाइजरी, पश्चिमी विक्षोभ का असर

Rain Alert: देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज आज से बदल सकता है. आईएमडी के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं. कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Rain Alert: 9 मार्च से देश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो गई है. इसका असर भी आने वाले 24 घंटे में दिखने लगेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार (10 मार्च) को पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद समेत कुछ और इलाकों में जोरदार बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है.

मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की चेतावनी

आईएमडी ने मौसम में बदलाव को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से कई इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक..

  • भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति हो सकती है. निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है.
  • भारी बारिश के कारण दृश्यता में कमी हो सकती है.
  • कमजोर संरचना को जोरदार बारिश से नुकसान पहुंच सकता है.
  • भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो सकता है.
  • बाढ़ के कारण खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.

आईएमडी की एडवाइजरी

  • भारी बारिश को लेकर आईएमडी ने एडवाइजरी जारी की है. आईएमडी ने कहा है कि
  • गंतव्य तक जाने से पहले यातायात की जरूर जांच कर लें.
  • ट्रैफिक एडवाइजरी का हर हाल में पालन करें.
  • वैसे स्थानों पर न जाएं जहां पहले से पता हो कि जलभराव होता है.
  • असुरक्षित संरचनाओं के करीब न जाएं.

दिल्ली में छा सकता है धुंध

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 40 से 91 फीसदी रही. जबकि, न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने सोमवार को धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. बता दें पश्चिमी हिमालयी इलाके में 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. इसके कारण 14 मार्च तक कई राज्यों में बारिश की संभावना है. इसका असर मैदानी इलाकों में दिख सकता है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel