Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में आंधी और हल्की बारिश के बाद अब फिर से उमस भरी गर्मी लौट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में राजधानी में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 30 और 31 मई को तेज हवाएं 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। 1 जून को मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 2 जून को फिर से बारिश की संभावना है.
मुंबई और केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
केरल और महाराष्ट्र में समय से पहले आए मॉनसून ने जनजीवन प्रभावित किया है. केरल में भारी बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और रेलवे सेवाएं बाधित हुई हैं. राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति है और लोगों को नावों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. तिरुवनंतपुरम जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है.
बिहार, उत्तर भारत में भी बारिश के आसार, राजस्थान में आंधी-तूफान की चेतावनी
बिहार के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें से 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच चुका है और मौसम विभाग का कहना है कि मानसून 15 जून तक पहुंच सकता है. उधर, राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और कोटा संभाग में 27 से 29 मई तक आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
तेजी से बढ़ रहा मॉनसून, जल्द पहुंचेगा मध्य और पूर्वी भारत
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों में मॉनसून महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में पहुंच जाएगा. वेस्ट सेंट्रल बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के कारण मॉनसून को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है. हालांकि, चार दिन बाद इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ सकती है.