24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rain Havoc: बारिश ने मचाया हाहाकार, बादल फटने से उत्तराखंड में दो की मौत, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी

Rain Havoc: आईएमडी के मुताबिक देश के कई हिस्सों  में मानसून की दस्तक हो गई है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में मानसून अपनी सामान्य तिथि 27 जून के दो दिन बाद पहुंचा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा मानसून 29 जून को राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शेष हिस्सों और पूरी दिल्ली में पहुंच गया.

Rain Havoc: मानसून की पूरे देश में एंट्री हो गई है. कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल और पूर्वोत्तर भारत से लेकर राजस्थान तक बारिश का कहर दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड में मानसून आफत बनकर टूटा है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार बादल फटने के कारण दो निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई और सात लापता हो गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल समेत उत्तराखंड के कई जिलों में 29 और 30 जून को भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के लिए मूसलाधार वर्षा का ऐसा ही रेड अलर्ट जारी किया है.

कई इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन

रविवार को यूनेस्को की विश्व धरोहर शिमला-कालका रेल लाइन पर भारी बारिश के कारण रेल सेवाएं स्थगित कर दी गईं. अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुई बारिश के दौरान पटरियों पर पत्थर और पेड़ गिर गए. सोलन के बरोटीवाला औद्योगिक क्षेत्र में एक पुल भी बह गया. शिमला और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटी के पास भूस्खलन से सड़क के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके परिणामस्वरूप घंटों तक दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. भारी बारिश के कारण मंडी की जूनी खड्ड और ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार तक 10 जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना के कुछ हिस्सों में आकस्मिक बाढ़ आने की चेतावनी दी है.

पूरे देश में पहुंचा मानसून

आईएमडी के मुताबिक देश के कई हिस्सों  में मानसून की दस्तक हो गई है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में मानसून अपनी सामान्य तिथि 27 जून के दो दिन बाद पहुंचा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा ‘‘मानसून 29 जून को राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शेष हिस्सों और पूरी दिल्ली में पहुंच गया.’’  मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ समेत फिरोजपुर, मोहाली, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट और रूपनगर में जोरदार बारिश हुई. आईएमडी ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि अगले सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के कई जिलों में एक जुलाई तक बहुत भारी बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में रविवार सुबह से ही बारिश जारी रही. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. झारखंड में एक जून से 28 जून तक 80 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. झारखंड के अलावा ओडिशा में भी झमाझम बारिश हो रही है. प्रदेश के बुधबलंग, सुवर्णरेखा, जलाका और सोनो समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और आज यानी सोमवार तक बाढ़ का खतरा है. राज्य सरकार ने बालेश्वर जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel