22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monsoon Havoc: हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश से त्राहिमाम, 14 दिनों में 45 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

Monsoon Havoc: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही मची है. बीते 14 दिनों में बारिश, भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने से 45 लोगों की जान जा चुकी है. 31 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है. इधर, मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दोनों राज्यों के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक शनिवार से लेकर मंगलवार तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

Monsoon Havoc: पूरे देश में मानसून की बारिश जोर पकड़ रही है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है और पिछले दो सप्ताह में हिमाचल प्रदेश में 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य लोग लापता हैं. वहीं, गुरुवार को उत्तराखंड के भीमताल में एक उफनती झील में भारतीय वायुसेना के दो कर्मी डूब गए. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के निवासियों को शुक्रवार को भी कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा. जल निकासी व्यवस्था ठप होने के कारण भुवनेश्वर नगर निगम को बारिश का पानी निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

भारी बारिश और बादल फटने से कई लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने 20 जून को दस्तक दी इसके बाद लगातार बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य को अब तक 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. राज्य में जान गंवाने वाले 43 लोगों में से 14 की मौत बादल फटने से, आठ की अचानक आई बाढ़ में और एक की मौत भूस्खलन में हुई, जबकि सात लोगों की डूबने मौत हुई. सबसे अधिक 17 मौतें मंडी जिले में हुईं, जहां मंगलवार को बादल फटने, अचानक आई बाढ़ तथा भूस्खलन की कुल 10 घटनाओं ने तबाही मचाई. वहीं भारी बारिश और बादल फटने के कारण 31 लोगों अभी भी लापता है.

Monsoon Havoc
Monsoon havoc

कई नदियां उफान पर हैं

शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवानों ने भारी बारिश के बाद भारद, देजी, पयाला और रुकचुई गांवों में फंसे 65 लोगों को बचाया. भारी बारिश के बाद भूस्खलन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का सड़क संपर्क कट गया और लोगों के घरों और खेतों में गाद व मलबा जमा हो गया. भारी बारिश के कारण 150 से अधिक मकान, 106 पशुशालाएं, 31 वाहन, 14 पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि विभिन्न आपदाओं में 164 मवेशियों की जान चली गई. बचाए गए 402 लोगों के लिए पांच राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें से 348 अकेले मंडी से हैं.

03071 Pti07 03 2025 000111A
Monsoon havoc

भारी बारिश की चेतावनी

स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से मंगलवार तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, राज्य में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.  राज्य भर में सौ से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं जिससे चारधाम यात्रा बाधित हुई है और उत्तरकाशी जिले के कुछ गांवों में खाद्यान्न की कमी हो गई है. बारिश से मची तबाही को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम सहित आपदा के लिहाज से राज्य के संवेदनशील जिलों की स्थिति का जायजा लिया.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel