23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा विधायक राजा सिंह को कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा, जानिए पूरा मामला

तेलंगाना ( Telangana) के भाजपा विधायक राजा सिंह (BJP MLA raja singh) अपने विवादास्पद टिप्पणी के कारण मुश्‍क‍िल में पड़ गये हैं. Telangana samachar

तेलंगाना ( Telangana) के भाजपा विधायक राजा सिंह (BJP MLA raja singh) अपने विवादास्पद टिप्पणी के कारण मुश्‍क‍िल में पड़ गये हैं. जी हां…उन्हें कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है. हालांकि बाद में कोर्ट ने विधायक की जमानत भी मंजूर कर लिया.

जानकारी के अनुसार हैदाराबाद (Hyderabad) के नामपल्ली कोर्ट ने गोशामहाल के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह को एक साल के लिए जेल की सजा सुनाने का काम किया है. पांच साल पहले 2015 में बीफ फेस्टिवल विवाद चर्चा में रहा था जिसको लेकर राजा सिंह के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को हैदाराबाद के नामपल्ली कोर्ट में हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राजा सिंह को एक साल के लिए जेल सी सजा का फैसला दिया. हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा विधायक राजा सिंह की ओर से जमानत याचिका दायर की गई. कोर्ट के द्वारा राजा सिंह की जमानत भी मंजूर कर ली गई.

Also Read: Facebook Ban : दबाव के बाद ‘हेट स्पीच’ को लेकर फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, भाजपा विधायक टी राजा बैन

विवादास्पद बयान के लिए फेमस हैं भाजपा विधायक : यहां चर्चा कर दें कि राजा सिंह अपने विवादास्पद बयानों के कारण अकसर चर्चा में रहते हैं. मीडिया में उनके बयानों को लेकर खबरें भी रहतीं हैं. यदि आपको याद हो तो इससे पहले भी घृणा भरे भाषणों से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर आलोचनाओं का सामना फेसबुक कर रही है. फेसबुक ने हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री से जुड़ी अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के मामले में एक्शन भी लेने का काम किया है. कुछ दिन पहले ही इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने भाजपा नेता टी. राजा सिंह को अपने मंच और इंस्टाग्राम पर बैन कर दिया.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel