27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Crisis Updates: हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस को मानेसर के होटल में घुसने से रोका, यहीं ठहरे हैं बागी विधायक

जयपुर/गुड़गांव : हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार शाम को राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की टीम को गुड़गांव के एक होटल में प्रवेश करने से रोक दिया. इसी होटल में कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट विधायकों के ठहरे होने की बात कही जा रही है. ये विधायक बागी नेता सचिन पायलट के गुट के बताये जा रहे हैं. काफी देर तक राजस्थान पुलिस की टीम होटल के बाहर खड़ी रही, लेकिन उसे होटल में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

जयपुर/गुड़गांव : हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार शाम को राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की टीम को गुड़गांव के एक होटल में प्रवेश करने से रोक दिया. इसी होटल में कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट विधायकों के ठहरे होने की बात कही जा रही है. ये विधायक बागी नेता सचिन पायलट के गुट के बताये जा रहे हैं. काफी देर तक राजस्थान पुलिस की टीम होटल के बाहर खड़ी रही, लेकिन उसे होटल में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

राजस्थान पुलिस ने राज्य के कुछ असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों की आवाज के नमूने लेने के लिए स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के एक दल को भाजपा शासित हरियाणा में भेजा था. राजस्थान पुलिस ने दो ऑडियो क्लिप के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें कथित तौर पर कुछ लोगों को राज्य की कांग्रेस नीत सरकार को गिराने की साजिश पर बात करते हुए सुना जा सकता है.

कांग्रेस ने उसके बागी विधायकों से मिलने पहुंची राजस्थान पुलिस की टीम को हरियाणा पुलिस द्वारा रोके जाने पर सवाल उठाया है. कांग्रेस महासचिव व राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने शुक्रवार शाम ट्वीट किया, ‘हरियाणा पुलिस राजस्थान एसओजी टीम को होटल में जाकर कांग्रेस विधायकों से मिलने क्यों नहीं दे रही है.’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘अगर भाजपा दावा करती है कि वह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई में शामिल नहीं तो हरियाणा की भाजपा सरकार होटल में विधायकों की सुरक्षा व समर्थन में क्यों लगी है.’

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘राजस्थान कांग्रेस सरकार गिराने के भाजपाई षड्यंत्र व मिलीभगत की पोल खुल ही गयी. हरियाणा पुलिस विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच रोकने के लिए घेराबंदी कर खड़ी हो गयी.’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस विधायकों को भाजपाई समर्थन का क्या राज है? सत्य न परेशान होगा, न पराजित.’

Also Read: राजस्थान के सियासी संग्राम में ‘ऑडियो क्लिप’ पर बवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- मैं किसी भी जांच के लिए तैयार

दूसरी ओर, राजस्थान हाई कोर्ट ने सचिन पायलट और असंतुष्ट विधायकों को बड़ी राहत दी है. सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिस पर विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) की किसी कार्रवाई से शुक्रवार को चार दिनों तक रोक लग गयी. दरअसल, राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस मुद्दे पर सुनवाई सोमवार के लिए स्थगित कर दी है.

उच्च न्यायालय की खंड पीठ ने स्पीकर के नोटिस के खिलाफ असंतुष्ट विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार शाम स्थगित कर दी. अदालत ने अगली सुनवाई सोमवार पूर्वाह्न 10 बजे के लिए निर्धारित की है. स्पीकर के वकील ने अदालत को आश्वासन दिया कि मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक नोटिस पर कोई आदेश जारी नहीं किया जायेगा.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel