22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ का असर, राजस्थान में होगी बारिश, 50 की रफ्तार से चलेगी आंधी

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बुधवार से मौसम बदलने की संभावना है और इस दौरान तेज अंधड़ व हल्की बारिश के चलते तापमान में कमी आने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

Rajasthan Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में बारिश और तेज आंधी का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार एक मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तीव्र मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. Rajasthan Rain Alert western disturbance storm IMD Alert

दो और तीन मई को 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी आंधी

मौसम विभाग के अनुसार दो और तीन मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तेज अंधड़ आ सकता है0. राज्य में आंधी व बारिश की गतिविधियां चार से 7 मई को भी जारी रहेंगी. राज्य में दो मई से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने व भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

राजस्थान में बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का हाल

बीते 24 घंटे में गंगधार (झालावाड़) में 3.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई और शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई. अधिकतम तापमान सबसे अधिक जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, बीकानेर में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel