26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले 5 वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा भारत, राजनाथ सिंह ने कर दी भविष्यवाणी

बेंगलुरू में एयरो इंडिया 2023 सीईओ राउंडटेबल कॉन्क्लेव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारतीय रक्षा विनिर्माण उद्योग हमारी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा में बड़ी भूमिका निभा रहा है.

बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 सीईओ राउंडटेबल कॉन्क्लेव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने कहा, भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगले 5 वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद करते हैं.

रक्षा विनिर्माण उद्योग का तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में अहम रोल – राजनाथ सिंह

बेंगलुरू में एयरो इंडिया 2023 सीईओ राउंडटेबल कॉन्क्लेव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारतीय रक्षा विनिर्माण उद्योग हमारी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा में बड़ी भूमिका निभा रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की द्विपक्षीय बैठक

बेंगलुरु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिम्बाब्वे के रक्षा मंत्री ओप्पा चार्म ज्विनपांगे मुचिंगुरी, तंजानिया के रक्षा मंत्री बासुंगवा इनोसेंट लुघा, कांगो के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री चार्ल्स रिचर्ड मोंजो से मुलाकात की. जबकि बांग्लादेश के मेजर जनरल तारिक अहमद सिद्दीकी, नेपाल के रक्षा मंत्री हरि प्रसाद उप्रेती और श्रीलंका राज्य की रक्षा राज्य मंत्री प्रेमिता बंडारा टेनाकून के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

Also Read: Tripura Assembly Elections: सीपीएम के राज में त्रिपुरा को कुछ नहीं मिला, विजय संकल्प रैली में बरसे राजनाथ सिंह

बेंगलुरु एरो इंडिया 2023 का मोदी ने किया उद्घाटन

गौरतलब है कि बेंगलुरु में आज पीएम मोदी ने एरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. पांच दिवसीय प्रदर्शनी में 700 से अधिक रक्षा कंपनियां और 98 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. ‘एरो इंडिया’ का यह संस्करण देश को सैन्य विमान, हेलीकॉप्टर, सैन्य उपकरण और नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित कर रहा है. उन्होंने कहा कि ‘एरो इंडिया’ में लगभग 250 कंपनी से कंपनी समझौते (बी2बी) होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 75,000 करोड़ रुपये के निवेश मिलने की उम्मीद है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel