Rajnath Singh on Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सारी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेना ने कैसे 22 मिनट के भीतर आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने सदन में यह भी बताया कि पाकिस्तान की तरफ से ही संपर्क कर आग्रह किया गया था कि भारतीय कार्रवाई रोक दी जाए. उन्होंने कहा कि भारत ने इसे इसी शर्त पर स्वीकार किया कि यह अभियान सिर्फ रोका जा रहा है… अगर भविष्य में इस तरह का कोई दुस्साहस हुआ तो अभियान फिर से शुरू हो जाएगा. लोकसभी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जवाब के कुछ अंश.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये राजनीतिक और सैन्य उद्देश्य हासिल किए गए, लेकिन यह कहना गलत और निराधार है कि इस अभियान को किसी दबाव में आकर रोका गया था.
- राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा “प्रतिपक्ष के लोग पूछते हैं कि कितने विमान गिरे, यह राष्ट्रीय भावनाओं का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता.”
- रक्षा मंत्री ने कहा कि जब लक्ष्य बड़े हों तो अपेक्षाकृत छोटे मुद्दे पर सवाल नहीं किए जाते.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सेना के तीनों अंगों- थलसेना, वायुसेना और नौसेना का बेमिसाल उदाहरण है और इसके तहत पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया गया.
- राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सैन्य नेतृत्व ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हर पहलू पर विचार किया. सेना ने इस तरह से कार्रवाई की, कि इससे सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को ज्यादा नुकसान पहुंचे और पाकिस्तानी आम लोगों को कोई हानि न हो.
- रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना की स्ट्राइक ने आतंकियों के 9 ठिकानों को बेहद सटीकता से हमला कर उन्हें ध्वस्त किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और यह संख्या अधिक भी हो सकती है.
- राजनाथ सिंह ने कहा कि उन आतंकियों को पाकिस्तान की सेना का खुला समर्थन है. सेना ने उन सभी बेस को पूरी तरह नष्ट किया. ऑपरेशन महज 22 मिनट में संपन्न किया गया था. राजनाथ ने कहा कि हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा है.
- लोकसभा में रक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर को किसी के भी दबाव में नहीं रोका गया. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कहने पर ही सीजफायर हुआ था.