25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajyasabha Election: संजय राउत का बड़ा आरोप, राज्यसभा चुनाव से पहले छोटे दलों के MLAs पर दबाव बना रही BJP

Rajyasabha Election 2022: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी राज्यसभा चुनाव से पहले छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों पर दबाव बना रही है.

Rajyasabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव 10 जून को होने जा रहा है. जिसको लेकर सभी दल एक्टिव मोड में आ गए है. इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी राज्यसभा चुनाव से पहले छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों पर दबाव बना रही है.

संजय राउत ने बीजेपी को दी ये सलाह

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाडी (MVA) की ओर ईडी (ED) नहीं है. शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के फिर भी 6 में से 4 सीट जीतने का विश्वास जताते हुए उन्होंने भाजपा को पैसे बर्बाद नहीं करने की सलाह दी. शिवसेना और बीजेपी के बीच महाराष्ट्र से राज्यसभा की छठी सीट के लिए मुकाबला होगा, क्योंकि चुनाव मैदान में उतरे सात उम्मीदवारों में किसी ने भी शुक्रवार को अपना नाम वापस नहीं लिया था. इन सात उम्मीदवारों में एमवीए से चार और भाजपा से तीन हैं.

बीजेपी निर्दलीय और छोटी पार्टियों के भरोसे

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि तीसरा उम्मीदवार उतार कर भाजपा ने राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया. वह निर्दलीय और छोटी पार्टियों के भरोसे है. उन्होंने कहा कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है और हमें इस बारे में सूचना मिल रही है. एमवीए भी चुनाव गंभीरता से लड़ रहा है. बस एक चीज जो हमारे पास नहीं है वह ईडी है.

एमवीए सभी चारों सीट आसानी से जीत लेगा, शिवसेना नेता का दावा

संजय राउत ने कहा कहा कि बीजेपी को अपना पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए, इसके बजाय इसका उपयोग सामाजिक कार्यों के लिए करना चाहिए. अपनी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिए एक और कार्यकाल चाह रहे संजय राउत ने दावा किया कि एमवीए सभी चारों सीट आसानी से जीत लेगा.

फडणवीस बोले- संजय राउत कौन हैं?

वहीं, लातूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के कटाक्ष पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार कर दिया. पूर्व सीएम ने कहा कि संजय राउत कौन हैं? वह क्या हैं? वह विरोधाभाषी बयान दिया करते हैं। मैं उन्हें जवाब क्यूं दूं? फडणवीस ने कहा कि क्या वह कोई जानेमाने दार्शनिक हैं या बड़े नेता हैं? वह किसी भी मुद्दे पर दिन भर बोलते रहते हैं. इस पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी के पूर्व नेता, जो बीजेपी में शामिल हुए हैं अपनी नयी पार्टी के वफादार बने रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि ये नेता अपने पुराने दलों से हताश हो गये थे, इसलिए वे बीजेपी में शामिल हुए और वे पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट देंगे.

जानें किस दल ने किसे बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महादिक को, जबकि शिवसेना ने संजय राउत और संजय पवार को उम्मीदवार बनाया है. एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल को और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, छठी सीट के लिए मुकाबला भाजपा के महादिक और शिवसेना के पवार के बीच होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel