22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ratan Tata: रतन टाटा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें लोग अब मोबाइल में सेव रखेंगे

Ratan Tata: भारत ने अपना ‘रत्न’ रतन टाटा खो दिया है. दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Ratan Tata: भारत ने अपना ‘रत्न’ रतन टाटा खो दिया है. देश का यह लाल आज सदा के लिए सो गया है. दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. वे टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते थे. आज हम आपको दिखा रहे है रतन टाटा की वो तस्वीरें जो शायद आपने पहले न देखी हो.

21 साल की उम्र में ऑटो से लेकर स्टील तक के कारोबार से जुड़े समूह, टाटा समूह के चेयरमैन नियुक्त किये गये थे. चेयरमैन बनने के बाद रतन टाटा ने टाटा समूह को एक नयी ऊंचाई पर पहुंचाया था.

चेयरमैन पद से हटने के बाद, रतन टाटा को टाटा संस, टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल्स के मानद चेयरमैन की उपाधि से सम्मानित किया गया. रतन टाटा ने अपनी जिंदगी में बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. वह न केवल एक सफल कारोबारी थे, बल्कि एक शानदार लीडर और लाखों लोगों के लिए उम्मीद का प्रतीक भी थे.

Brajesh Sing 3
Ratan tata: रतन टाटा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें लोग अब मोबाइल में सेव रखेंगे 10

उदारीकरण के दौर के बाद टाटा समूह आज जिस ऊंचाइयों पर है, उसे यहां तक पहुंचाने में रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान है.

Brajesh Sing 2
Ratan tata: रतन टाटा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें लोग अब मोबाइल में सेव रखेंगे 11

कई लोगों का प्रिय बना लिया. – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, “”रतन टाटा एक एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा ने कई लोगों का प्रिय बना लिया. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कम ही दिखाई देती हैं.

2 Uma 8
Ratan tata: रतन टाटा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें लोग अब मोबाइल में सेव रखेंगे 12
Brajesh Sing 1
Ratan tata: रतन टाटा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें लोग अब मोबाइल में सेव रखेंगे 13

रतन टाटा की उपलब्धियां

  • 1991-2012 तक टाटा समूह के अध्यक्ष रहे.
  • 2008 में जैगुआर लैंड रोवर की खरीद.
  • 2007 में कोरस की खरीद.
  • टाटा स्टील की वैश्विक पहुंच बढ़ाना.
  • टाटा मोटर्स की सफलता.
  • टीसीएस की वैश्विक पहुंच बढ़ाना.
  • टाटा समूह की वैश्विक ब्रांड वैल्यू में वृद्धि.
2 Uma 17
Ratan tata: रतन टाटा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें लोग अब मोबाइल में सेव रखेंगे 14
2 Uma 51
Ratan tata: रतन टाटा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें लोग अब मोबाइल में सेव रखेंगे 15

रतन टाटा के प्रमुख पुरस्कार और सम्मान

  • ऑनररी नाइट कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (2009)
  • इंटरनेशनल हेरिटेज फाउंडेशन का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (2012)
2 Uma 4
Ratan tata: रतन टाटा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें लोग अब मोबाइल में सेव रखेंगे 16
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel