28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के भाई की मौत! IC-814 हाइजैक से पुलवामा तक, जानें कितना खूंखार था

Rauf Azhar Dead: भारत द्वारा 6-7 मई की रात चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में मसूद अजहर का भाई और IC-814 कंधार हाइजैक का मुख्य साजिशकर्ता रऊफ अजहर मारा गया है. पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.

Rauf Azhar Dead: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया है. भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POJK) में नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया. इन ठिकानों पर लश्कर-ए-तयैबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों को निशाना बनाया गया.

माना जा रहा है कि इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं. हालिया अपडेट के अनुसार इस ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर के चिथड़े उड़ गए हैं। ये IC-814 कंधार हाइजैक का मास्टरमाइंड था. रऊफ अजहर के कारनामे सिर्फ यही तक सीमित नहीं रहे, इसने कई और नापाक हरकतों को अंजाम दिया. भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ये मोस्ट वॉन्टेड था. कई देशों की निगाहें इस पर टिकी हुई थीं. इससे जुड़ी हर जानकारी पढ़ने के लिए स्क्रोल करें.

कौन है रऊफ अजहर

रऊफ अजहर, जैश-ए-मोहम्मद के करता-धरता मसूद अजहर का छोटे भाई है. ये भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी है. 1999 में भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के कंधार हाइजैक का मुख्य साजिशकर्ता यही था. 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली जा रही IC-814 को पांच आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया था और उसे पाकिस्तान, अमृतसर, दुबई होते हुए कंधार, अफगानिस्तान में स्थित तालिबान-नियंत्रित क्षेत्र में ले गए थे. इस हाइजैक का उद्देश्य जैश-ए-मोहम्मद के नेता मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई था. इस ऑपरेशन की योजना रऊफ अजहर ने बनाई थी और वह इस साजिश में सक्रिय रूप से शामिल भी था. फिलहाल अब भारत ने मोस्ट वॉन्टेड को मार दिया है.

रऊफ अजहर का जैश-ए-मोहम्मद में रोल

रऊफ अजहर का जन्म 1975 में हुआ था. बचपन से ही उसकी जिंदगी में ऐसा जहर घोला गया कि वह केवल 24 वर्ष की आयु में IC-814 हाइजैक की साजिश के मास्टरमाइंड बन गया था. जैश-ए-मोहम्मद में में उसकी अहम भूमिका थी. जब मसूद अजहर अपने खराब स्वास्थ के कारण गायब था तो जैश-ए-मोहम्मद के हर बड़े फैसले यही लेता था. ऐसे में इसने कई बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया और देखते ही देखते मोस्ट वॉन्टेड बन गया.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel