21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी 9 दिसंबर को जाएंगे जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का करेंगे उद्घाटन

Rising Rajasthan Global Investment Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को राजस्थान दौरे पर जाएंगे. जहां वो तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे.

वीरेंद्र आर्य की रिपोर्ट
Rising Rajasthan Global Investment Summit: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में गौतम अडाणी, आनन्द महिन्द्रा सहित 30 बड़े उद्योगपति शामिल होंगे. समिट में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल होंगे. सभी बड़े उद्योगपति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेश को लेकर चर्चा करेंगे और इस दौरान कई लाख करोड़ के एमओयू होंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, ब्राजील, वेनेजुएला सहित अन्य देश ने समिट में शामिल होने के लिए सहमति दी है. इनमें भारत में नियुक्त 13 देशों के राजदूत भी शामिल है. समिट के दौरान स्टार्टअप कॉनक्लेव का आयोजन भी होगा. इसमें देश के कुछ बड़े स्टार्टअप्स के फाउंडर्स भी इसमें शामिल होंगे. इनमें पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल, अपग्रेड के रोनी स्क्रूवाला, योरस्टोरी की श्रद्धा शर्मा, कार देखो के सीईओ अमित जैन और डाटा इंजीनियर ग्लोबल के अजय डाटा हैं. प्रदेश में स्टार्टअप पर काम कर रहे युवाओं के साथ इनका संवाद होगा. इसमें स्टार्टअप इंडस्ट्री के स्थानीय विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.

चार 5 स्टार होटल बुक

समिट में बिजनेसमैन, राजदूत और अन्य निवेशकों सहित 185 स्टेट गैस्ट शामिल होंगे. इन्हें ठहरने के लिए शहर के चार 5 स्टार होटल बुक किए गए हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel