24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से बदल रहे हैं ये नियम, आम आदमी के जीवन पर डालेंगे बड़ा प्रभाव…

ध्यान दें आज एक जुलाई है और आपके प्रतिदिन की दिनचर्या से जुड़े कई नियम कल से बदलने वाले हैं. कई ऐसे नियम बदल रहे हैं जिनका आम आदमी के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है. तो आइए एक बार उन नियम को जान लें जो कल से आपके लिए बदलने वाले हैं और जिनका आपपर बड़ा असर होने वाला है.

ध्यान दें आज एक जुलाई है और आपके प्रतिदिन की दिनचर्या से जुड़े कई नियम आज से बदलने वाले हैं. कई ऐसे नियम बदल रहे हैं जिनका आम आदमी के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है. तो आइए एक बार उन नियम को जान लें जो कल से आपके लिए बदलने वाले हैं और जिनका आपपर बड़ा असर होने वाला है.

एलपीजी सिलेंडर की कीमत होगी कम

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत तेल कंपनियां तय करती हैं, इसलिए ग्राहकों को उम्मीद रहती है कि रसोई गैस की कीमत कुछ कम होगी, इस बार भी लोगों को यह उम्मीद है. रसोई गैस की कीमत का असर आम लोगों के पॉकेट पर पड़ता है.

एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा

एसबीआई ने एटीएम से कैश निकालने के नियम में बदलाव किया है जिसके अनुसार ग्राहक अब बैंक के एटीएम से सिर्फ चार बार ही मुफ्त निकासी कर पायेंगे यह नियम शाखा से पैसा निकालने पर भी लागू होगा. इससे ज्यादा बार की निकासी पर 15 रुपया और जीएसटी लगेगा.

चेक का मनमाना प्रयोग संभव नहीं

एसबीआई ग्राहक अब मनमाने ढंग से मुफ्त में चेक का उपयोग नहीं कर पायेंगे. इसके लिए बैंक ने दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. इस नियम के अनुसार एक खाताधारक एक वित्तीय वर्ष में केवल 10 चेक लीफ का उपयोग कर सकता है. अधिक उपयोग करने के लिए, बैंक ने ₹40 प्लस जीएसटी (बाद के 10 पत्तों के लिए) और ₹75 प्लस जीएसटी (25 पत्तों के लिए) की घोषणा की है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसे किसी शुल्क की घोषणा नहीं की गई है.

TDS ज्यादा कटेगा

आयकर विभाग ने यह जानकारी दी है कि जिन लोगों ने पिछले दो साल से आयकर रिटर्न नहीं दाखिल किया है उनका सरकार ज्यादा रेट से ज्यादा टीडीएस काटेगी. यह नियम उन करदाताओं पर लागू होगा जिनका टीडीएस हर साल 50,000 रुपये से अधिक काटा जाता है. इसे वित्त अधिनियम, 2021 द्वारा आयकर नियमों में शामिल कर लिया गया है.

Also Read: Breaking News: झारखंड में कोरोना पाबंदियों में मिली छूट, रात आठ बजे तक खुलेंगे सभी दुकान
सिंडिकेट बैंक का IFSC कोड बदला

सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो गया है जिसकी वजह से इसके ग्राहकों को नया IFSC कोड जारी किया जायेगा. यह नियम भी एक जुलाई से प्रभावी होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel