24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्लादिमीर पुतिन अक्बटूर में आ सकते हैं भारत, रूस के साथ कई समझौतों की उम्मीद

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अक्तूबर में भारत यात्रा पर आ सकते हैं. उनकी इस प्रस्तावित यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच कई उच्च स्तरीय समझौते होने की संभावना है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अक्तूबर में भारत यात्रा पर आ सकते हैं. उनकी इस प्रस्तावित यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच कई उच्च स्तरीय समझौते होने की संभावना है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. बता दें कि जून के अंतिम सप्ताह में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को गये थे और भारतीय सैन्य दस्ते ने दूसरे विश्व युद्ध में मिली विजय की 75वीं वर्षगाँठ पर आयोजित परेड में हिस्सा भी लिया था.

डीएनए इंडिया ने भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के हवाले से लिखा है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच बातचीत हुई थी जिसमें मोदी ने पुतिन को रूस में हुए संवैधानिक संशोधनों पर मिले जन-समर्थन के लिए बधाई दी. साथ ही दोनों नेताओं ने कुछ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. आगे लिखा है कि दोनों देशों के बीच आगामी महीनों में उच्च स्तरीय वार्ताओं की एक लंबी फ़ेहरिस्‍त है.

इसमें शंघाई सहयोग संगठन और ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक और रक्षा मंत्रियों की बैठक भी शामिल है. अक्तूबर में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर वार्ता भी होने वाली है जिसमें पुतिन के भारत आने की उम्‍मीद है.

बुधवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और रूसी उप विदेश मंत्री के बीच बातचीत हुई जिसमें आगे भी ऐसे आयोजनों में सहभागिता के विचार को आगे बढ़ाने पर सहमत जताई गई क्योंकि कोरोना के कारण हम एक दूसरे के देश नहीं जा पा रहे हैं।

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel