26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान तक सुरक्षित नहीं, क्या हो गया महाराष्ट्र को, विपक्ष का तंज

Saif Ali khan Attacked Video : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में तो सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं हैं.

Saif Ali khan Attacked Video : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया. पद्मश्री से सम्मानित खान ने हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. हमले के बाद महाराष्ट्र में सुरक्षा का मुद्दा विपक्षी नेताओं ने उठाया. इन नेताओं ने कहा कि एक्टर पर एक चोर के द्वारा चाकू से हमला करने की घटना बताती है कि राज्य में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहे हैं.

शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने मामले पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी सुरक्षित नहीं है. आम लोगों की तो बात ही छोड़ दीजिए…यहां तक ​​कि जिन मशहूर हस्तियों के पास अपनी सुरक्षा है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं.’’ राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस को ज्यादातर राजनेताओं की सुरक्षा में लगाया गया है. खासकर जो दलबदल करते हैं उनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाती है. उन्होंने कहा, ‘‘कानून का कोई डर नहीं है.सरकार बेनकाब हो गई है.’’

सैफ अली खान और सलमान खान जैसे लोग भी सुरक्षित नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. आज की घटना और बीड में हुई घटना यह दर्शाती है कि प्रशासन असामाजिक तत्वों के लिए काम कर रहा है. बीड में एक ऊर्जा कंपनी से पैसे वसूलने की कोशिश को कथित रूप से विफल करने पर एक गांव के सरपंच की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि अभिनेता सैफ अली खान और सलमान खान जैसे लोग जो हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में रहते हैं, उन पर हमला किया जा रहा है. उन्हें बुलेटप्रूफ खिड़कियां लगाने की जरूरत है, तो इसका मतलब है कि सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है. हाल ही में सलमान खान के बांद्रा स्थित फ्लैट की बालकनी के बाहर बुलेटप्रूफ ग्लास पैनल लगाया गया है.

ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan पर हमले के बाद पत्नी करीना कपूर का पहला VIDEO आया सामने, घबराई दिखी एक्ट्रेस

सितारों को भयमुक्त माहौल मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी : अनिल देशमुख

एनसीपी (एसपी) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने सैफ अली खान पर हमले पर चिंता जताई. पार्टी के एक अन्य नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि खान जैसे बड़े स्टार पर हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सितारों को भयमुक्त माहौल मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel