22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू, ASI की निगरानी में काम जारी

Sambhal Jama Masjid Painting: इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई रविवार से शुरू हो गई. एएसआई टीम की निगरानी में मस्जिद की बाहरी दीवारों की पुताई की जा रही है.

Sambhal Jama Masjid Painting: इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम रविवार से शुरू कर दिया गया है. 12 मार्च को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एएसआई की टीम को एक सप्ताह के भीतर मस्जिद की रंगाई कराने का निर्देश दिया था. जिसके बाद मस्जिद का मूल्यांकन करने के लिए 13 मार्च को एएसआई की टीम मस्जिद पहुंची. संभल जिला अदालत में मस्जिद पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील शकील वारसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार से मस्जिद के बाहरी दीवारों पर रंग करने का काम शुरू किया गया है.

एएसआई की टीम ने किया जायजा 

जायजा लेने के लिए एएसआई की टीम शनिवार को मस्जिद पहुंची. इस दौरान उन्होंने मस्जिद के पश्चिमी हिस्से का निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से दो पेशेवर पेंटर को मस्जिद की पुताई के लिए बुलाया गया है. पेंटरों ने यह आश्वासन दिया है कि वे कोर्ट का आदेश मानते हुए सावधानी के साथ बिना संरचना को नुकसान पहुंचाए कार्य करेंगे.

प्राभात खबर की प्रीमियर स्टोरी पढ़े: पीएम मोदी का अगला पॉडकास्ट अमेरिका के लेक्स फ्रीडमैन करेंगे, पॉडकास्टर का ये है परिचय | Lex Fridman

हाई कोर्ट का निर्देश

रमजान शुरू होने से पहले मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर याचिका डाली थी. इस याचिका को कोर्ट द्वारा आंशिक रूप से स्वीकार किया गया है. 8 अप्रैल को जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल द्वारा इस मामले की सुनवाई करते हुए मस्जिद के बाहरी दीवारों को रंगने की अनुमति दी गई. लेकिन किसी भी प्रकार के संरचनात्मक बदलाव के लिए कोर्ट की तरफ से अनुमति नहीं दी गई. इसके अलावा कोर्ट द्वारा मस्जिद के बाहर लाइट्स लगाने को भी कहा गया है.

कितने मजदूर करेंगे रंगाई का काम?

जानकारी के मुताबिक 10 मजदूरों को रंगाई के काम के लिए लगाया गया है. इस पूरे रंगाई के दौरान एएसआई की टीम और पुलिस अधिकारी कार्यस्थल पर मौजूद रहेंगे. मस्जिद कमेटी के वकील ने बताया है कि मस्जिद की रंगाई के लिए हरा, सफेद और गोल्डन रंग का उपयोग किया जाएगा.

प्राभात खबर की प्रीमियर स्टोरी पढ़े: उ कइसन होली जउन आपन लोग, आपन माटी संग ना मनाइल जाये : भरत शर्मा व्यास Bharat Sharma Vyas

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel