23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambhal Violence Video: एक्शन में योगी, 40 से ज्यादा दंगाइयों की तस्वीर जारी, उपद्रवियों से होगी वसूली

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में भड़की हिंसा को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन में आ गई है. दंगाइयों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो रही है.

Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है. 40 से अधिक दंगाइयों की तस्वीर और वीडियो जारी किए गए हैं. जिसे सार्वजनिक स्थानों में लगाया जाएगा. जरूरी होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा भी की जाएगी. योगी सरकार ने फैसला लिया है कि हिंसा के दौरान जितनी भी तोड़फोड़ हुई है, उसकी वसूली उपद्रवियों से की जाएगी.

संभल हिंसा मामले में अबतक कुल 27 लोग गिरफ्तार

संभल हिंसा की घटना पर मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया, पुलिस ने अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की हैं, इनमें से 4 मृतकों के परिजनों ने दर्ज कराई हैं. कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें 3 महिलाएं और 3 किशोर हैं. किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. सीसीटीवी कैमरे, वीडियो फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर 74 लोगों की पहचान की गई है. अन्य की पहचान की जा रही है. हमने उपद्रवियों के वीडियो और फोटो भी जारी किए हैं, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके.

अब कैसी है संभल की स्थिति

मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया, संभल में स्थिति सामान्य है. प्रशासन लगातार लोगों के संपर्क में है और विश्वास बहाली के प्रयास जारी हैं. एहतियात के तौर पर घटना वाले इलाके में फोर्स तैनात है. इंटरनेट बहाल करने के संबंध में समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Naxal News: NIA का मोस्ट वांटेड नक्सली छोटू खरवार मारा गया, 15 लाख के इनामी की इस हाल में मिली बॉडी

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel