27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री बनेंगे सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना, CM अरविंद केजरीवाल ने दोनों का नाम LG को भेजा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2 नए मंत्री बनाने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया गया है, केजरीवाल ने दोनों के नाम एलजी को भेज दिया है.

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच कैबिनेट से इस्तीफे के बाद. सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2 नए मंत्री बनाने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया है. सीएम केजरीवाल ने दोनों का नाम एलजी को भेज भी दिया है.

कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को मिला प्रभार

आपको बताएं कि, आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लगातार हमले के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में दिल्ली के, गिरफ्तार किए गए मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार आवयश्क हो गया है. फिलहाल सिसोदिया और जैन के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए गए हैं.

SC के निर्णय के बाद सिसोदिया और जैन ने दिया इस्तीफा

उच्चतम न्यायालय ने कल सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह एक ‘‘गलत मिसाल’’ स्थापित करेगा और उनके लिए प्रभावी वैकल्पिक उपाय उपलब्ध थे. न्यायालय की व्यवस्था के कुछ देर बाद सिसोदिया और जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सिसोदिया अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े मामले में सीबीआई की हिरासत में हैं.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel