24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश ने मचाई भारी तबाही! महाराष्ट्र के कई स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, जानें अन्य राज्यों का हाल

देशभर के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाकर रखी है. जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगना, दिल्ली समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भारी बारिश को देखते हुए कल यानि 20 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है.

Weather Alert : देशभर के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाकर रखी है. जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगना, दिल्ली समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में स्थिति को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के जिला कलेक्टर संजय मीणा ने भारी बारिश को देखते हुए कल यानि 20 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. आइए जानते है अन्य राज्यों का भी हाल…

तेलंगाना में 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

हैदराबाद मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक डॉ. के. नागरत्नम ने बताया कि वर्तमान में मौसम की स्थिति से संकेत मिलता है कि ओडिशा और इसके आसपास के इलाकों में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम मध्य खाड़ी में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. तेलंगाना में आज और कल कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है, इसलिए 2 दिन के लिए तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

भूस्खलन और मकानों के क्षतिग्रस्त होने से सात लोगों की मौत

वहीं, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और कई मकानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से चार बच्चों समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों द्वारा चलाया जा रहा संयुक्त बचाव अभियान जारी है क्योंकि बानी तहसील में एक ढहे हुए घर के मलबे में एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है. कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है.

कुछ लोग अभी भी लापता, तलाश जारी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव में दो और घर ढह गए, जिसमें पांच लोग फंसे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने शाहबाज अहमद (14), नजीर तबस्सुम (10), जरीना बेगम (40) और अरबाज अहमद (दो) के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य मोहम्मद आरिफ अब भी लापता है और उसकी तलाश जारी है. अधिकारी ने बताया कि सिट्टी गांव में अजय सिंह (13) अपने घर के पास हुए भूस्खलन की चपेट में आ गया. वहीं, द्रांगल-मंडोट में अपने घर के पास हुए भूस्खलन की चपेट में आने के बाद जान गंवाने वाली नसीमा बेगम (55) का शव बरामद कर लिया गया.

यमुना का जलस्तर फिर खतरे के निशान के पार

वहीं, बात अगर राष्ट्रीय राजधानी की करें तो दिल्ली और ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले दो दिन में हुई बारिश के बीच दिल्ली में यमुना का जलस्तर बुधवार सुबह एक बार फिर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया. यमुना का जलस्तर करीब 12 घंटे पहले ही खतरे के निशान से नीचे गया था. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम छह बजे यमुना का जलस्तर 205.80 मीटर तक पहुंच गया, जिसके बृहस्पतिवार तड़के चार बजे तक घटकर 205.45 मीटर होने का अनुमान है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 22 जुलाई तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. यमुना नदी का जलस्तर मंगलवार रात आठ बजे खतरे के निशान 205.33 से नीचे हो गया था, जो जोरदार बारिश के बाद बीते आठ दिन से खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. जलस्तर के फिर से बढ़ने से पहले बुधवार तड़के पांच बजे यमुना में जलस्तर 205.22 मीटर था.

लगातार दूसरे दिन हुई तेलंगाना में वर्षा

तेलंगाना में बुधवार को लगातार दूसरे दिन हुई बारिश के कारण इस सीजन में अबतक कम बारिश से परेशान किसानों को बहुत राहत मिली. सरकार ने अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र ने यहां बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून तेलंगाना के ऊपर बहुत प्रभावी रहेगा. मौसम केंद्र ने अपने मौसम पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन में बताया कि बुधवार एवं बृहस्पतिवार को राज्य में अधिकतर स्थानों पर मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

Also Read: Sahara Refund Portal से कैसे मिलेगा पूरा पैसा? जानिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

उसने मौसम चेतावनी में कहा कि 20 जुलाई को आदिलाबाद, कोमारम भीम, आसिफाबाद, मांचेरियल, रजन्ना सिरसिल्ला एवं अन्य जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. हैदराबाद और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए अगले 48 घंटे के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में मौसम केंद्र ने बताया कि शहर में रुक-रुककर हल्की से मध्यम या कभी कभी भारी वर्षा होने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जून में 50 प्रतिशत कम वर्षा हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel