24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School College Closed: भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में स्कूल-कॉलेज बंद

School College Closed: पाकिस्तान ने गुरुवार की देर शाम भारत के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं और कई ड्रोन हमले भी किए. पाक के सभी मिसाइल और ड्रोन को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. पाकिस्तानी सेना ने LOC पर भारी गोलीबारी भी है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है.

School College Closed: जम्मू-कश्मीर सरकार ने एहतियात के तौर पर केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया. शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने बताया, “जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे.” यह फैसला पाकिस्तानी अटैक को देखते हुए लिया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य स्टेशनों सहित विभिन्न प्रमुख भारतीय प्रतिष्ठानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया.

पंजाब में अगले तीन दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद

पंजाब सरकार ने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे.”

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल बंद

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उपजे हालात के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में तैनात प्रशासनिक और पुलिस तथा चिकित्साकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. एहतियात के तौर पर गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में स्कूल बंद हैं। ये जिले भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित हैं. राज्य में पुलिस, चिकित्सक और पैरामेडिकल कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

भारत-पाकिस्तानी हमले के बीच नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. परामर्श में आम नागरिकों को किसी भी अफवाह फैलाने वाले की सूचना पुलिस को देने के लिए लाउडस्पीकर, सत्यापित व्हाट्सएप ग्रुप, पंचायत घोषणा और रेडियो प्रसारण जैसे आधिकारिक संचार चैनलों पर ही निर्भर रहने के लिए कहा गया है. परामर्श के तहत निवासियों को सलाह दी गई है कि वे पहचान पत्र और राशन कार्ड सहित आवश्यक दस्तावेज़ों को एक ही आसानी से सुलभ बैग में पैक करके रखें और आस-पास के सुरक्षित क्षेत्रों या सामुदायिक भवनों से खुद को परिचित करें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel