23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिमाचल में लॉकडाउन के भय से प्रवासी मजदूरों में घर लौटने की होड़, किसानों के सामने गेहूं कटवाने का संकट

Second Wave Of Corona Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के ऊना में किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है. गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है, लेकिन प्रवासी मजदूर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए घर लौट रहे हैं. किसानों को फसल की चिंता सता रही है. पिछले साल लॉकडाउन में कई प्रवासी मजदूर रास्ते में ही फंस गए थे. वहीं, कुछ यहीं रह गए थे. लेकिन, काम नहीं था. प्रवासी मजदूरों को इस बार भी लॉकडाउन का डर सताने लगा है.

Second Wave Of Corona Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के ऊना में किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है. गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है, लेकिन प्रवासी मजदूर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए घर लौट रहे हैं. किसानों को फसल की चिंता सता रही है. पिछले साल लॉकडाउन में कई प्रवासी मजदूर रास्ते में ही फंस गए थे. वहीं, कुछ यहीं रह गए थे. लेकिन, काम नहीं था. प्रवासी मजदूरों को इस बार भी लॉकडाउन का डर सताने लगा है.

कुछ मजदूर अपने घरों की ओर निकल चुके हैं, जबकि कुछ तैयारी में हैं. मजदूरों के घर लौटने से खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की कटाई प्रभावित हो रही है. जुलाई में शुरू होने वाले सेब सीजन पर भी संकट गहराने की आशंका है. बीते वर्ष मार्च में लॉकडाउन के बाद दिहाड़ीदारों के लिए रोजी रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल हो गया था. समाजसेवी संस्थाओं व सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले अनाज पर प्रवासी मजदूरों व गरीब वर्ग का गुजारा चल रहा था.

प्रवासी मजदूर राम, जय, सुदेश कुमार, राम चंद्र, सुदर्शन, देसराज, अश्वनी कुमार, दशरथ, प्रेमपाल आदि के अनुसार बीते वर्ष लॉकडाउन में उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसलिए समय रहते अपने अपने घरों को जाने का बंदोबस्त कर रहे हैं.

Also Read: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सीबीआई ने भेजा समन, वसूली केस में होगी पूछताछ

Upload By Samir

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel